10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में नए शिक्षकों को मिलेगा 55000 से अधिक वेतन, BPSC का सिलेबस व एग्जाम पैटर्न समेत मुख्य जानकारी जानिए..

Bihar Teacher Recruitment News: बिहार में शिक्षकों की भर्ती के लिए अब जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा. बीपीएससी की परीक्षा के लिए सिलेबस क्या होगा और परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा उसका इंतजार अभ्यर्थियों को है. जानिए क्या सैलरी मिलेगी..

Bihar Teacher Recruitment News: बिहार सरकार ने हाल में ही नई शिक्षक भर्ती नियमावली लागू की है. जिसके तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में पौने दो लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति (Bihar shikshak bahali) की जाएगी. नीतीश कैबिनेट ने इसकी मंजूरी दे दी है. बीपीएससी (BPSC Teacher Exam) के जरिए इन शिक्षकों की बहाली होगी और अब नए बहाल हुए शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा मिलेगा. मई महीने में ही इसका अब विज्ञापन भी जारी कर दिया जाएगा.

अब आगे क्या होगा..

बिहार सरकार कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए शिक्षकों की बहाली करेगी. नियुक्ति प्रस्ताव को मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट में मंजूरी दी गयी. तय मूल वेतन के साथ ही भत्ते और पेंशन की स्वीकृति दी गयी है. जिसके बाद अब जल्द ही शिक्षक नियुक्ति के लिए अभियाचना बीपीएससी को भेजी जाएगी. विद्यालय के शिक्षकों को 44 हजार 130 रुपए से लेकर 55 हजार 610 रुपए तक ग्रॉस वेतन मिलेगा. मई में नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो जाएगा.

सरकार पर पड़ेगा खर्च का ये बोझ

बिहार में शिक्षकों की इस बंपर बहाली से राज्य सरकार पर 5994 करोड़ का अनुमानित वार्षिक खर्च केवल प्लस टू स्कूलों के पद सृजन से पड़ेगा. वहीं 4629 करोड़ का अनुमानित खर्च सालाना प्रारंभिक से मध्य स्कूलों के लिए सृजित पद के लिए पड़ेगा.

Also Read: बिहार: नालंदा के अस्पताल में एक दूसरे पर टूट पड़े सिपाही और वकील, शराब मामले से जुड़ी वजह को जानिए…
BPSC  के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न का इंतजार

वहीं अब शिक्षक अभ्यर्थियों को इस बात का इंतजार है कि आखिर बीपीएससी किस तरह से इस परीक्षा का आयोजन करता है. बता दें कि सभी जिलों से रिक्तियां मंगवाने के बाद बीपीएससी जल्द ही विज्ञापन जारी कर देगी. वहीं सिलेबस और उसके पैटर्न की भी तैयारी चल रही है. जल्द ही बीपीएससी शिक्षक परीक्षा का सिलेबस और उसका पैटर्न भी तय करेगा.

नई बहाली वाले शिक्षकों का वेतन

  • कक्षा 1 से 5 – मूल वेतन 25,000, ग्राॅस सैलरी 44,130 रुपये

  • कक्षा 6 से 8 तक- मूल वेतन 28,000 रुपये , ग्राॅस सैलरी 49,050 रुपये

  • कक्षा 9 और 10 – मूल वेतन 31,000 रुपये और ग्राॅस सैलरी 53,970 रुपये

  • कक्षा 11 और 12 – मूल वेतन 32,000 रुपये और ग्राॅस सैलरी 55,610 रुपये

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें