Loading election data...

Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों नया वेतनमान तय, पढ़िए शिक्षकों को अब कितना मिलेगा पैसा..

Bihar Teacher Salary सरकार ने शुक्रवार को बिहार सरकार राज्य में नए नियम के तहत शिक्षक बनने वालों के लिए अलग अलग स्लैब में वेतन निर्धारण कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 9:05 AM

Bihar Teacher Salary latest news बिहार सरकार ने शिक्षकों का नया वेतनमान तय (salary slab of teachers in Bihar is fixed) कर दिया है. काफी दिनों से इसको लेकर शिक्षक अभ्यर्थी उम्मीद लगाए बैठे थे. सरकार ने शुक्रवार को बिहार सरकार राज्य में नए नियम के तहत शिक्षक बनने वालों के लिए अलग अलग स्लैब में वेतन निर्धारण कर दिया. शिक्षा विभाग की ओर से भी इसपर आज मुहर लगा दी है. इसके साथ ही शिक्षकों की सैलरी का स्लैब तय कर दिया है. इसके लिए स्लैब को चार श्रेणी में बांटा गया है. जिसमें सबसे कम वेतन 25 हजार और सबसे ज्यादा 32 हजार रुपए तय किए गए हैं.

देखिए स्लैब

वर्ग 1- 5वीं के टीचरों को 25 हजार मासिक

वर्ग 6- 8वीं के टीचरों को 28 हजार मासिक

वर्ग 9- 10वीं के टीचरों को 31 हजार मासिक

वर्ग 11- 12वी को 32 हजार रुपया

Next Article

Exit mobile version