12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षकों के वेतन से जुड़ी नयी खुशखबरी, नए टीचर जानें नियुक्ति पत्र से लेकर ट्रेनिंग तक की जानकारी..

बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब जल्दी ही शिक्षकों के खाते में वेतन डाल दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 13 अरब से अधिक राशि स्वीकृत करते हुए जारी कर दी है. वहीं नये शिक्षकों को अब नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री के हाथों मिलेगा. जानिए ताजा जानकारी..

Bihar Teacher News: बिहार में पंचायती राज संस्था/नगर निकाय संस्था के तहत कार्यरत शिक्षकों और उत्क्रमित मध्य स्कूलों में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित तीन लाख से अधिक शिक्षकों के अक्टूबर के वेतन की राशि जारी कर दी गयी है. अब जल्दी ही शिक्षकों के खाते में वेतन डाल दिया जायेगा. शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को 13 अरब से अधिक राशि स्वीकृत करते हुए जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी की गयी वेतन राशि के दायरे में सभी तरह के समग्र शिक्षा अभियान से जुड़े शिक्षक भी शामिल हैं. यह राशि राज्य स्कीम मद में दी गयी है.

जानिए क्या है आदेश..

स्वीकृत राशि प्राथमिक शिक्षा निदेशक की तरफ से जारी की जायेगी. इसको किसी अन्य मद में खर्च नहीं किया जा सकेगा. आदेश के अनुसार, स्वीकृत राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर सारी जिम्मेदारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी की होगी. प्रस्ताव पर लोक वित्त समिति और योजना एवं विकास विभाग की भी सहमति है. शिक्षा विभाग ने इस संदर्भ में महालेखाकार को अवगत करा दिया है.

Also Read: बिहार अब कहलगांव-फरक्का थर्मल से नहीं लेगा 832 मेगावाट बिजली, शनिवार की रात करेगा सरेंडर
वेतन भुगतान की अनुमति शिक्षा विभाग ने दे दी

इधर, शिक्षक नियोजन के छठे चरण में चयनित 45 हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के 31 दिसंबर तक के वेतन भुगतान की अनुमति शिक्षा विभाग ने दे दी है. 45 हजार से अधिक शिक्षकों का चयन वर्ष 2019-20 में किया गया था. इन्हें अगस्त और सितंबर का वेतन नहीं मिल सका था. अब उनके वेतन भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मिथिलेश मिश्र की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इनका वेतन जुलाई के बाद से रुका हुआ था. दरअसल, इन शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्रों का सत्यापन 31 जुलाई, 2023 तक किये जाने के आदेश दिये गये थे. लिहाजा उसी अवधि तक का वेतन उन्हें दिया गया. फिलहाल निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने 31 दिसंबर, 2023 तक वेतन भुगतान की अनुमति देते हुए संबंधित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन की अवधि भी 31 दिसंबर तक तय कर दी है.

नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र

बिहार में नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र मिलेगा. दो नवंबर को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 हजार अध्यापकों को नियुक्ति पत्र देंगे. नियुक्ति पत्र में ही उस स्कूल का नाम भी अंकित रहेगा, जहां शिक्षक को योगदान करना है. तीन नवंबर को सभी शिक्षक निर्धारित स्कूलों में योगदान देंगे. गांधी मैदान में अपराह्न तीन बजे नियुक्त पत्र वितरण समारोह होगा. यह जानकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने जारी की है. इन 25 हजार के अलावा अन्य शिक्षकों को जिला अधिकारी नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

केके पाठक ने एससीइआरटी निदेशक को लिखा पत्र

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने एससीइआरटी निदेशक को लिखे पत्र में बताया है कि गांधी मैदान में आयोजित समारोह में सभी जिलों के शिक्षक बुलाये जायेंगे. इसमें प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्ग के शिक्षक शामिल रहेंगे. समारोह में सभी जिलों, सभी वर्गों और सभी श्रेणियों को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. काउंसेलिंग के बाद 25 हजार शिक्षकों को डीआइइटी/ पीटइसी/सीटीइ/एससीइआरटी/ बीआइपीएआरडी में ओरिएंटेशन के लिए भेज दिया जायेगा. विद्यालय अध्यापकों को प्रशिक्षण संस्थानों में फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्वड बेसिस पर बुलाया जायेगा. प्रशिक्षण एक नवंबर को समाप्त होगा. यहां से प्रशिक्षित शिक्षक दो नवंबर को बस से सीधे गांधी मैदान पहुंचेंगे. 25 हजार शिक्षकों की ट्रेनिंग के बाद दूसरा बैच चार नवंबर से शुरू होगा.

ओरिएंटशन के लिए शिक्षकों की श्रेणी के हिसाब से व्यवस्था, जानिए प्राथमिक विद्यालय के लिए..

यह सभी शिक्षक ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में टैग किये जायेंगे. अभी प्राथमिक स्कूल बंद हैं. लिहाजा 24 अक्तूबर तक ब्लॉक रिसोर्स सेंटर में ओरिएंटेशन होगा. 25 अक्तूबर से स्कूल खुलने पर वह स्कूलों में जा कर विद्यालय की व्यवस्था को देखेंगे. इन सभी को दो नवंबर को गांधी मैदान में नहीं आना है.

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए..

ट्रेनिंग संस्थानों की क्षमता भर जाने के बाद अगर इस वर्ग के शिक्षक बचते हैं तो उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में टैग किया जायेगा. उन्हें भी गांधी मैदान नहीं आना हैं.

माध्यमिक शिक्षकों का रिजल्ट कब आएगा

माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी शनिवार को जारी करेगा. उच्च माध्यमिक के बचे 17 विषयों का रिजल्ट भी शनिवार को आयेगा. बीपीएससी के एक अधिकारी ने बताया कि 67वीं परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर लोड करने से शुक्रवार को शिक्षकों का रिजल्ट निकालने से साइट के क्रैश करने की आशंका थी. लिहाजा अब माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के सभी विषयों का रिजल्ट और उच्च माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के बचे 17 विषयों का रिजल्ट शनिवार को प्रकाशित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें