बिहार शिक्षक नियोजन: छठे चरण का शिड्यूल जारी, जिला परिषद में 28 सितंबर को नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे
छठे चरण के शिक्षक नियोजन में जिला परिषद नियोजन इकाइयों के तहत हाईस्कूलों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को बांटे जाएंगे. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने गुरुवार को शिड्यूल जारी किया है.
पटना. राजधानी पटना में कुछ दिन पहले शिक्षक अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान हुई पुलिस की पिटाई पर बवाल मचा था. वहीं, अब शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए अब एक खुशखबरी आई है. छठे चरण के शिक्षक नियोजन में जिला परिषद नियोजन इकाइयों के तहत हाईस्कूलों के लिए चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को बांटे जाएंगे.
एनआईसी पोर्टल पर होगा प्रकाशित
सभी जिला परिषद नियोजन इकाइयों द्वारा पहले से निर्धारित काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों, जिनका चयन नहीं हुआ था, इनकी प्रतीक्षा सूची और विषयवार व कोटिवार उपलब्ध रिक्त पद से संबंधित सूचना नियोजन इकाई द्वारा जिला के एनआईसी पोर्टल पर 21 सितंबर को प्रकाशित कर देना है. इसमें पटना और सारण जिला परिषद इसमें शामिल नहीं है. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने गुरुवार को शिड्यूल जारी किया है.
नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को वितरण किया जाएगा
वहीं, प्रतीक्षा सूची और रोस्टर बिंदु के अनुसार चयन सूची तैयार कर पैनल निर्माण समिति से अनुमोदन प्राप्त कर जिला एनआईसी की वेबसाइट पर 26 सितंबर को प्रकाशित किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों से सहमति पत्र प्राप्त करने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र 28 सितंबर को वितरण किया जाएगा.
सातवें चरण का शिक्षक नियोजन भी जल्द
बता दें कि छठे चरण का नियोजन कार्य पूर्ण करने के बाद ही सातवें चरण की प्रक्रिया शुरू हो सकेगी नहीं तो मामला कोर्ट में चले जाने की आशंका है. सातवें चरण का शिक्षक नियोजन नई नियमावली के तहत होगा. उसकी नियमावली को कैबिनेट से स्वीकृत भी कराना है.
अभ्यर्थियों पर पुलिस ने की थी लाठीचार्ज
वहीं, राजधानी पटना में 22 अगस्त को प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दी थी. इसको लेकर राजनीति गरमा गई थी. शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना था कि पूरे राज्य में शिक्षकों के लाखों पद खाली हैं लेकिन सरकार TET परीक्षा पास करने वालों की नियुक्त नहीं कर रही है. सरकार सांतवे चरण के शिक्षक नियोजन शुरू करने का दिलासा दो साल से दिला रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.