बिहार: गुजरात में रहकर वेतन उठाने वाली शिक्षिका को कठोर दंड, सख्त शर्तों के साथ सैलरी लौटाने का आदेश पढ़िए
Bihar Teacher News: बिहार के खगड़िया की एक शिक्षिका गुजरात में रहकर गलत तरीके से वेतन उठाती रहीं. अपने विद्यालय का मुंह तक नहीं देखा और उसका पोल जब खुल गया तो अब गाज भी गिरी है. पूरे वेतन को वसूलने का आदेश जारी किया गया है. वेतन के अलावे भी पैसे चुकाने पड़ेंगे.
खगड़िया: सर्किट हाउस में शिक्षा मंत्री के सामने रोना भी काम नहीं आया. प्रतिनियोजन करवा कर बिना स्कूल आये हर महीने वेतन उठाने वाली शिक्षिका से अब सूद के साथ भुगतान की राशि वसूल की जायेगी. 18 प्रतिशत सूद के साथ सहायक शिक्षिका को चार महीने का वेतन विभाग को लौटाना होगा. जांच में आरोप सच साबित होने के बाद डीइओ ने अपने आदेश में स्कूल से गायब रहने वाली सहायक शिक्षिका सीमा कुमारी को सूद के साथ वेतन के रुप में लगी राशि विभाग को लौटाने को कहा है. ऐसा नहीं करने पर प्राथमिकी सहित नीलाम पत्र वाद की चेतावनी दी गयी है.
गुजरात में रहकर बिहार से वेतन उठाती रहीं शिक्षिकापूरा मामला मध्य विद्यालय भदास की सहायक शिक्षिका सीमा कुमारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय विद्याधार में प्रतिनियोजन करवा कर बिना विद्यालय आये ही हर महीने वेतन भुगतान से जुड़ा हुआ है. महीनों से चल रहे इस खेल का खुलासा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामउदय महतो द्वारा प्राथमिक विद्यालय विद्याधार के निरीक्षण के दौरान हुआ. बीइओ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि प्रतिनियोजन के बाद सहायक शिक्षिका सीमा कुमारी गुजरात में अपने पति के पास रहती थीं और इधर, बिना स्कूल आये ही हर महीने एचएम द्वारा ऐबसेंटी भेजकर वेतन भुगतान का खेल चल रहा था.
6 सितंबर को डीइओ से प्रतिनियोजन करवाने के बाद प्राथमिक विद्यालय विद्याधार वार्ड नंबर चार का पांच महीने तक झांकने तक नहीं आयी. लेकिन दिसंबर तक वेतन भुगतान हो गया. जनवरी का भी ऐबसेंटी भेज दिया गया था लेकिन ऐन वक्त पर बीइओ ने विद्यालय का निरीक्षण कर लिया और चोरी पकड़ी गयी, वरना जरवरी का वेतन भी भुगतान हो ही जाता. बता दें कि प्रभात खबर ने “गुजरात में रह रही शिक्षिका की खगड़िया के स्कूल में बनती रही हाजिरी, हर महीने मिलता रहा वेतन” शीर्षक से एक्सक्लूसिव खबर छापकर पूरे मामले को उजागर किया था.
वसूली के आदेश जारीडीइओ ने सहायक शिक्षिका से चार महीने के वेतन की वसूली के जारी आदेश में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय विद्याचार वार्ड नंबर 04 के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार द्वारा बताया गया कि सीमा कुमारी इस विद्यालय में कार्यरत नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि सीमा कुमारी का जब से यहां प्रतिनियोजन हुआ है तब से विद्यालय में नहीं आयी. एचएम ने माना है कि सितंबर 2022 से जनवरी 2023 तक का विद्यालय में अनुपस्थित रहने के बावजूद भी उपस्थिति विवरणी मध्य विद्यालय भदास के प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराया जाता रहा. जिससे शिक्षिका सीमा कुमारी का माह दिसम्बर 2022 तक का वेतन भुगतान भी किया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan