बिहार में तेज हुई 2 लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया, BPSC व शिक्षा विभाग की हलचल जानें..
बिहार में नयी शिक्षक नियमावली को मंजूरी मिलने के बाद अब दो लाख से अधिक शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया तेज हो गयी है. शिक्षा विभाग अब इसपर पहल कर चुका है और जिलों से रिक्तियां जुटाई जा रही है. जानिए शिक्षा विभाग व बीपीएससी की हलचल..
Bihar Teacher Vacancy: बिहार में नयी शिक्षक भर्ती नियमावली लागू होने के बाद अब शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. बिहार लोक सेवा आयोग अब शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर परीक्षा आयोजित करेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.नयी नियमावली के तहत सरकार प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दो लाख से अधिक पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति करेगी. इसकी सुगबुगाहट अब शुरू हो गयी है.
2 लाख 257 पदों पर बहाली की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शिक्षा विभाग बिहार में शिक्षकों के 2 लाख 257 पदों पर बहाली निकालने की तैयारी में है. विभाग ने सभी जिलों से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों की रिक्तियां मांगी है. 20 अप्रैल तक का समय सीमा इसके लिए तय कर दिया गया है.
Also Read: बिहार: RJD के पूर्व विधायक के बेटे को गोलियों से भूना, पत्नी का आरोप- मेरे पति ने ही शूटरों से मरवाया
जिलों से मांगी गयी रिक्तियां
जिलों से शिक्षकों के विषयवार और कोटिवार रिक्तियां मांगी गयी हैं. वहीं सामान्य प्रशासन विभाग को शिक्षा विभाग ने बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक(नियुक्ति, स्थानांतरण व सेवा शर्त) नियमावली 2023 को अधिसूचित करने का प्रस्ताव भेजा है. जानकारी के अनुसार अब सामान्य प्रसाशन विभाग इस प्रस्ताव को बीपीएससी को भेजेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सातवें चरण की शिक्षक भर्ती में प्रारंभिक विद्यालयों में 80 हजार 257 और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 1 लाख 20 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी. नई नियमावली के तहत शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया विभाग स्तर से शुरू हो गयी है. राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नई नियमावली जो विगत 10 अप्रैल को राजपत्र में प्रकाशित हो गयी है और प्रभावी है. जिला स्तर पर उपलब्ध वैकेंसी का ब्यौरा मांगा गया है.