मुजफ्फरपुर: बिहार में पहली से 12वीं कक्षा तक शिक्षकों की नियुक्ति अब सीधे बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी. इसको लेकर सरकार ने नयी नियमावली तैयार की है. विभाग ने भी राज्य स्तर पर रिक्तियां तैयार कर ली हैं. रोस्टर क्लियरेंस की प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विभाग की ओर से आयोग को अधियाचना भेज दी जायेगी. वहीं, शिक्षक बनने के बहाली के इंतजार में बैठे युवा अब भी असमंजस में है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार का निर्णय हो गया है, तो बदलाव संभव नहीं है. ऐसे में युवाओं के लिए बेहतर होगा कि दुविधा छोड़कर अभी से तैयारी शुरू कर दें, तो वे सफलता हासिल कर सकते हैं.
प्रभात खबर के पाठशाला प्लेटफॉर्म पर शिक्षक बहाली से जुड़े सवालों को रखा गया. एक्सपर्ट के तौर पर पीटीइसी शाहपुर पटौरी के प्राध्यापक डॉ प्रभात कुमार ने परीक्षा की तैयारी को लेकर सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि एक चरणीय शिक्षक नियुक्ति की परीक्षा को लेकर उहापोह की स्थिति बनी है. जिलावार शिक्षकों के खाली पदों की संख्या शिक्षा विभाग ने जारी कर दिया है, लेकिन नियुक्ति से संबंधित अन्य पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है. विभिन्न स्तरों पर पाठ्यक्रम क्या होगा, परीक्षा कब होगी, परीक्षा का स्वरूप ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन और किस प्रक्रिया से चयन होगा. इन सवालों को लेकर अभ्यर्थी परेशान है. डॉ कुमार ने कहा कि जब तक नियुक्ति प्रक्रिया से संबंधित तमाम सवालों के जवाब नहीं आ जाते, तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा. लेकिन शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बेहतर होगा कि कुछ बेसिक चीजों को समझकर अपनी तैयारी जारी रखें, क्योंकि यह तय हो गया है कि नियुक्ति एक चरण में होगी और बीपीएससी के माध्यम से होगी.
Also Read: मुजफ्फरपुर: कमरे का दरवाजा बंद कर पत्नी चली गयी मायके, सुबह फंदे से लटकता मिला पति का शव
-
कक्षा एक से पांच के लिए- डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि पहली से पांचवीं कक्षा के लिए सामान्य विज्ञान व सामाजिक अध्ययन पर आधारित तैयारी की जा सकती है. इसमें एनसीइआरटी की किताबों का अध्ययन सही रहेगा. जीएस के अंतर्गत भी उन्हीं चीजों पर ध्यान देना है, जो विज्ञान या सामाजिक विज्ञान से जुड़ी है. आठवीं कक्षा तक की एनसीइआरटी की किताबों का अध्ययन करें.
-
कक्षा छह से आठ के लिए- कक्षा छह से आठ तक के शिक्षक भर्ती में उन दो शिक्षा शास्त्रीय विषयों पर ध्यान देना उचित रहेगा, जो बीएड कोर्स के अतंर्गत आता है. प्रतियोगी विद्यार्थी पेडागोजी के साथ साथ शुद्ध रूप से विषय पर भी ध्यान देना होगा. इसके साथ ही तैयारी में कक्षा 10वीं तक की एनसीइआरटी के किताबें सहायक हो सकती है.