10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सभी जिले में खोले जाएंगे मॉडल आवासीय विद्यालय, BPSC के जरिये होगी शिक्षकों की नियुक्ति

बिहार के सभी जिलों में जल्द ही एक-एक आवासीय मॉडल विद्यालय खोला जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है. ये स्कूल जमुई के सिमुलतल्ला विद्यालय की तर्ज पर खोले जाएंगे.

पटना: बिहार के सभी जिलों में जल्द ही एक-एक आवासीय मॉडल विद्यालय खोला जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है. ये स्कूल जमुई के सिमुलतल्ला विद्यालय की तर्ज पर खोले जाएंगे.

विद्यालय की स्थापना संबंधि सर्वे के लिए बिहार शिक्षा विभाग ने पटना के एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट को जिम्मेदारी दी है. राज्य सरकार का यह लक्ष्य है है आगामी सत्र में कम से कम आधा दर्जन जिले में विद्यालय को आरंभ कर दिया जाए. इन स्कूलों में खास तर्ज पर शिक्षकों की बहाली भी की जाएगी. जबकि नामांकन प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर होगी.

बीपीएससी के जरिये होगी शिक्षकों की नियुक्ती

जानकारी के मुताबिक इन स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ती बीपीएससी या अन्य आयोग के जरिये होगी. बता दें कि शिक्षकों की भर्ती का मापडंड वही रहेगा जो जमुई के सिमुलतल्ला स्कूल में शिक्षक की भर्ती के लिए है. शिक्षकों का एक अलग कैडर बनाया जाएगा. इस कैडर में शामिल होने के लिए आयोग की परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा.

सिमुलतला शिक्षा सोसायटी नियमों के तहत ही होगी शिक्षकों की भर्ती

सूत्रों के मुताबिक इन विद्यालयों में शिक्षकों की बहाली सिमुलतला शिक्षा सोसायटी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी सेवा शर्त तथा अनुशासन नियमावली 2021 के आधार पर होगी. शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तीन साल का अनुभव और ललित कला के लिए कम से कम 55 प्रतिशत और ललीत कला विषय में तीन साल का अनुभव अनिवार्य रहेगा.

12वीं तक की पढ़ायी होगी

मॉडल आवासिय विद्यालय में 12वीं कक्षा तक की पढ़ायी होगी. यहां पढ़ने वाले छात्रों को यूनिफार्म, किताब, कॉपी से लेकर सभी आवश्यक सुविधाएं राज्य सरकार अपने खर्च पर मुहैया कराएगी. प्रस्तावित मॉडल विद्यालय आश्रम पद्धति पर आधारित होगा. जिसमें शिक्षक एवं छात्र का अनुपात आदर्श होगा. यानी 30 छात्रों पर एक शिक्षक रहेंगे.

छात्रों को नामांकन के लिए पास करनी होगी परीक्षा

प्रस्तावित मॉडल विद्यालय में नामांकन के लिए छात्रों को एक प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होगी. परीक्षा पांचवीं कक्षा के लिए निर्धारित पाठयक्रम के आधार पर होगी. परीक्षा दो स्तर पर ली जाएगी. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा. प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों के लिए होगी. जिसमें हिंदी से 30 प्रश्न, विज्ञान से 25, समाजिक विज्ञान से 25, गणित विषय से 40 और अंग्रेजी में 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे.

परीक्षा के लिए निर्धारित समय सीमा 2.30 घंटे के लिए होगी. वहीं, मुख्य परीक्षा की बात करें तो इसमें गणित से 100 अंक, बौद्धिक क्षमता 50, हिन्दी 40, अंग्रेजी 40, विज्ञान 40 और सामाजिक विज्ञान से 30 अंक के सवाल पूछे जाएंगे. मुख्य परीक्षा की प्रथम पाली 150 अंक में 100 अंक गणित के दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे. जबकि 50 अंक बौद्धिक क्षमता खंड से होगा.

कक्षा 6 के लिए 60-60 छात्र-छात्राओं का नामांकन होगा

आरक्षण लड़कों के लिए

  • GEN- 24

  • EWS- 6

  • SC- 11

  • ST- 1

  • EBC- 11

  • OBC- 7

आरक्षण लड़कियों के लिए

  • EWS- 6

  • SC- 9

  • ST- 1

  • EBC- 11

  • OBC- 7

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें