बिहार के शिक्षकों को केके पाठक ने दी खुशखबरी, अब हर महीने इस दिन मिलेगा वेतन

बिहार के करीब छह लाख शिक्षकों को अब हर महीने की पहली तारीख को वेतन मिलेगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दी है.

By Anand Shekhar | February 17, 2024 9:50 PM
an image

बिहार के करीब छह लाख शिक्षकों को केके पाठक ने खुशखबरी दी है. शिक्षकों को अब हर माह की एक तारीख को वेतन मिलेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया हैं. पाठक ने सभी डीईओ से इस संबंध में पहले से तैयारी रखने को कहा है. उन्होंने यह आदेश बीते दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में दिया हैं.

समय पर वेतन देने की व्यवस्था बना रहा शिक्षा विभाग

आमतौर पर देखा जाता है कि शिक्षकों के वेतन में कुछ देरी होती है. यह बात समीक्षा बैठक के दौरान सामने आयी है. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस संबंध में पहले से तैयारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि वेतन संबंधी मांगें समय पर विभाग को भेजी जाएं. ऐसे में शिक्षा विभाग समय पर वेतन देने की व्यवस्था बना रहा है. इसके लिए जिले से लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी की जा रही है.

इन शिक्षकों को भी अब तक नहीं मिला वेतन

इधर, बीपीएससी से चयनित एक फीसदी ऐसे शिक्षक हैं जिनका वेतन अभी तक उनके खाते में नहीं पहुंचा है. ऐसे विद्यालय अध्यापकों को शिक्षा विभाग ने सुझाव दिया है कि जिन्होंने अभी तक प्रान नंबर के लिए आवेदन नहीं दिया है, वह संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम पदाधकारी स्थापना के जरिये आवेदन करें. माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा है कि पहले अपनी विरमन प्रक्रिया पूरी करें. अपने प्राण नंबर को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया पूरी करें, ताकि उनका वेतन जारी किया जा सके.

वेतन के लिए क्या करें बीपीएससी चयनित शिक्षक

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने साफ किया है कि इन दो कारणों के अलावा अन्य किसी कारणों से किसी अध्यापक को यदि अभी तक वेतन मिलना प्रारंभ नहीं हुआ है तो विभागीय वेबसाइट bpscjoining.codebucketstage.online/harms पर लॉगइन करके अपने जरूरी सभी आंकड़े वहां अपलोड कर दें. जानकारी के मुताबिक बीपीएससी प्रथम चरण में नियुक्त हुए अधिकांश विद्यालय अध्यापकों को नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक का वेतन दिया जा चुका है.

Exit mobile version