12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीमेंस अंडर-19 क्रिकेट में बिहार टीम ने जम्मू कश्मीर को 6 विकेट से हराया, यशिता सिंह ने खेली शानदार पारी

Women's Under-19 Cricket: वीरांगना क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के ग्रुप ई के मैच में बिहार ने जम्मू कश्मीर को छह विकेट से हरा दिया. बिहार की ओर यशिता सिंह ने 61 रनों की शानदार पारी खेली.

पटना: पुणे के वीरांगना क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर शनिवार को खेले गए वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के ग्रुप ई के मैच में बिहार ने जम्मू कश्मीर को छह विकेट से हरा दिया. इस मैच में बिहार की ओर यशिता सिंह ने 61 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं, आर्या ने नाबाद 47 रन बनाये और शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी अपने नाम किए़.

आर्या ने झटके दो विकेट

इस मुकाबले में टॉस जम्मू कश्मीर ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया़ जम्मू की टीम 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 212 रन बनाए़ जम्मू की ओर से सर्वाधिक 68 रन शिना सराफ ने बनाये. बिहार की ओर से आर्या ने 10 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट जबकि बेबी रोजी, खुशी गुप्ता व कुमारी निशिता ने 1-1 विकेट लिए़.

36वें ओवर में बिहार टीम ने जीत हासिल की

जवाब में बिहार की टीम ने लक्ष्य को 35.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया़ बिहार के लिए नौ चौके की मदद से यशिता सिंह ने 61 रन बनाए़ श्रृति ने 44 रन और आर्या ने नाबाद 47 रन का योगदान दिया़ जम्मू की अनन्या शर्मा ने दो विकेट लिए़.

संक्षिप्त स्कोर

जम्मू कश्मीर – 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 212 रन, भावना दीप कौर 38, शिना सर्राफ 68, शाम्भवी राजपूत 33, मारूफ अंजूम नाबाद 17, अतिरिक्त 25, आर्या 2/24, बेबी रोजी 1/32, खुशी गुप्ता 1/36, कुमारी निशिता 1/29़ बिहार – श्रृति 44, हर्षिता 29, यशिता सिंह 61, आर्या नाबाद 47, अतिरिक्त 30, अनन्या शर्मा 2/49, शादिया बानी 1/44, रुद्राकक्षी चिव 1/37.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें