23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: परिवार से नाराज हुआ किशोर घर छोड़कर भागा, RPF ने काठगोदाम एक्सप्रेस से बरामद कर परिजनों को सौंपा

Bihar के सीवान के आरपीएफ निरीक्षक अजय कुमार यादव ने गुरुवार की रात 10 बजे घर से नाराज होकर भाग रहे एक किशोर को काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस के एक आरक्षित बोगी से बरामद किया. बरामद किशोर का नाम अंश गिरी है जो गोरखपुर के शाहपुर कृष्णा नगर कॉलोनी का रहने वाला है.

Bihar के सीवान के RPF निरीक्षक अजय कुमार यादव ने गुरुवार की रात 10 बजे घर से नाराज होकर भाग रहे एक किशोर को काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 डाउन बाघ एक्सप्रेस के एक आरक्षित बोगी से बरामद किया. बरामद किशोर का नाम अंश गिरी है जो गोरखपुर के शाहपुर कृष्णा नगर कॉलोनी, मकान नंबर 937/C निवासी राजेश गिरी का पुत्र है. निरीक्षक अजय कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गाड़ी के आते हैं.राजकीय रेल पुलिस थाना सीवान के स्टाफ को साथ लेकर गाड़ी को अटेंड किया गया तो संलग्न कोच संख्या एस-7 में स्कोर्ट पार्टी कमांडर हेड कांस्टेबल प्रमोद तिवारी साथ स्कोर्ट स्टाफ द्वारा एक बच्चा अंश गिरी पुत्र राजेश गिरी को लिखित सूचना के साथ समय 22:00 सुपुर्द किया गया.

आरपीएफ को किशोर को भगाकर ले जाने की मिली थी सूचना

मंडल सुरक्षा नियंत्रक कक्ष वाराणसी, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ भटनी जंक्शन, रेलवे सुरक्षा बल गोरखपुर तथा शाहपुर राजकीय पुलिस द्वारा किशोर को भगाकर ले जाने की सूचना दी गई थी. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बालक से पूछताछ करने के बाद उसके द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर मामा सुजीत गिरी तथा राजेश गिरी (पिता) के मोबाइल पर तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोरखपुर, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट भटनी, राजकीय रेल पुलिस थाना गोरखपुर व थाना शाहपुर को बच्चे के सीवान में मिलने की जानकारी दी गई.

बरामद किशोर के पिता एवं शाहपुर पुलिस को सौंपा गया किशोर

प्राप्त सूचना के आधार पर बच्चे के मामा उपस्थित हुए व कुछ समय के पश्चात थाना शाहपुर गोरखपुर के 2 स्टाफ हेड कांस्टेबल राम विकास यादव व कांस्टेबल सौरभ पाल के साथ बालक के पिता राजेश गिरी ने थाना शाहपुर में नाराज होकर बच्चे को कहीं जाने के संबंध में दर्ज सनहा की प्रति प्रस्तुत किए. बच्चे को सुपुर्दगी में लेने हेतु अनुरोध किए परिजन तथा अभिभावक के पहचान पत्र प्राप्त कर उपरोक्त किशोर बालक को थाना शाहपुर से आए कर्मचारियों के साथ अभिभावक के संरक्षण में थाना शाहपुर ले जाने एवं थाना शाहपुर से नियमानुसार सुपुर्दगी की कार्यवाही करने के लिए उप निरीक्षक सुरेश पांडे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट द्वारा सुपुर्द किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें