बिहार : तेजस्वी यादव ने बुलायी राजद की बैठक, सम्राट चौधरी को आया अमित शाह का कॉल, आनन-फानन में दिल्ली रवाना
दिल्ली में कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सियासी हालात को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की है. कल रात प्रधानमंत्री की बैठक अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई. इसमें बिहार के ताजा हालात पर चर्चा हुई है.
पटना. बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पार्टी की बैठक बुलायी है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. दिल्ली में कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सियासी हालात को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा की है. कल रात प्रधानमंत्री की बैठक अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई. इसमें बिहार के ताजा हालात पर चर्चा हुई है.
सम्राट चौधरी को दिल्ली तलब
प्रधानमंत्री मोदी के साथ हुई इस बैठक के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को दिल्ली तलब किया गया है. बताया जाता है कि बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को अमित शाह का कॉल आया है. उसके बाद सम्राट चौधरी आनन फानन में दिल्ली रवाना हो गये हैं. सम्राट चौधरी को दिल्ली से बुलावा आना इसी की अगली कड़ी मानी जा रही है. हालांकि बीजेपी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि बिहार के सियासी हालात पर पार्टी के शीर्ष नेताओं की नजर है.
रेणु देवी समेत पार्टी के कुछ और नेता दिल्ली गये
बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल सम्राट चौधरी का दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं था. उनके बिहार में ही कई कार्यक्रम तय थे. लेकिन आज दोपहर उन्हें दिल्ली से अमित शाह का कॉल आया. इसके बाद पहले से तय अपने सारे कार्यक्रम को रद्द कर सम्राट चौधरी दिल्ली रवाना हो गये हैं. उनके साथ रेणु देवी समेत पार्टी के कुछ और नेता के जाने की सूचना है.
केसी त्यागी भी गये दिल्ली
खास बात ये भी है कि जेडीयू नेता और नीतीश के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी भी दिल्ली रवाना हो गये हैं. त्यागी और सम्राट चौधरी एक ही फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए हैं. केसी त्यागी पिछले कई दिनों से बिहार में ही जमे थे. उनकी कई राउंड की बातचीत नीतीश कुमार से हुई थी. कल रात भी वे नीतीश कुमार के साथ काफी वक्त तक थे. आज केसी त्यागी दिल्ली रवाना हुए हैं.