Loading election data...

बिहार: सूर्य महायज्ञ के दौरान चोरों ने किया हाथ साफ, किसी के गले से सोने की चेन तो किसी का मंगलसूत्र हुआ गायब

औरंगाबाद जिले के देव में सूर्य महायज्ञ के दौरान रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही. शोभायात्रा के उपरांत जब प्रसाद वितरण शुरू हुआ तो अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गयी. तीस से अधिक महिलाओं ने हो हाल्ला शुरू कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 3:32 PM

देव. औरंगाबाद जिले के देव में सूर्य महायज्ञ के दौरान रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इस के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही. शोभायात्रा के उपरांत जब प्रसाद वितरण शुरू हुआ तो अचानक भीड़ में अफरा-तफरी मच गयी. तीस से अधिक महिलाओं ने हो हाल्ला शुरू कर दिया. किसी के गले से सोने की चेन गायब थी तो किसी का मंगलसूत्र चोरी हो गया था. शोभायात्रा के बाद जब महिलाओं ने देखा कि गले में चेन और मंगलसूत्र नहीं है, तो यज्ञ परिसर में हंगामा खड़ा हो गया.

थाना परिसर में अफरा तफरी का माहौल

इसके बाद बारी-बारी से सभी महिलाएं चोरी की शिकायत करने देव थाना पहुंची. इधर देव थाना परिसर में भारी संख्या में महिलाओं की टूट पड़ी. पूरे परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. एक एक कर सभी महिलाओं ने थाने में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज करायी. इतनी बड़ी संख्या में हुई चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए यज्ञ परिसर में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस वहां शक के आधार पर पांच महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वार्ड पार्षद का मंगलसूत्र भी गायब

देव नगर पंचायत के वार्ड 8 की पार्षद पुष्पांजलि देवी का भी मंगलसूत्र चोरी हो चुका है. पुष्पांजलि देवी ने बताया कि शोभायात्रा के बाद वो प्रसाद ले रही थी. प्रसाद लेकर जब बाहर निकली तो देखा कि गले से सोने का मंगलसूत्र गायब है. उसी दौरान चोरी की सूचना अन्य महिलाओं के द्वारा भी सुनने को मिली, जिसके बाद शोरगुल होने लगा. हालांकि इस घटना के संबंध में देव थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शोभा यात्रा के दौरान चेन और मंगलसूत्र गायब होने की शिकायत महिलाओं द्वारा की गई है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं को हिरासत में लिया गया है. सभी महिलाओं से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version