मुंडेश्वरी धाम जाने वाले भक्तों को मिली बड़ी खुशखबरी, 1265 करोड़ की लागत से बनेगा रोप-वे
Kaimur: बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे के निर्माण के लिए नि: शुल्क जमीन हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है.
बिहार के कैमूर में पिवाड़ा पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्राचीनतम शक्तिपीठ मां मुंडेश्वरी धाम जाने वाले भक्तों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा तोहफा दिया है. नए साल 2025 में मां मुंडेश्वरी धाम में बहुप्रतीक्षित रोप-वे का निर्माण शुरू होगा. रोप-वे निर्माण के लिए भगवानपुर के मौजा टोड़ी में कुल 6.46 एकड़ जमीन हस्तांतरित की गई है. इस रोप-वे के निर्माण में कुल 1265 करोड़ खर्च होने की संभावना है. सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ही मां मुंडेश्वरी धाम में रोप वे का निर्माण शुरू कराया जाएगा. इससे मां मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे का निर्माण होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
नि: शुल्क जमीन हस्तांतरण की मिली मंजूरी
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को नि: शुल्क जमीन हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है. जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा इस संबंध में शुक्रवार को जानकारी दी गई. मां मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण होने से एक तरफ जहां बच्चे, बुजुर्ग एवं दिव्यांग श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में सहूलियत मिलेगी. दूसरी ओर, इस धाम में रोप-वे निर्माण में 1265 करोड़ खर्च होने की संभावना है.
जमीन की कमी के कारण नहीं हो पा रहा था निर्माण
भूमि के अभाव में मां मुंडेश्वरी धाम में कई सालों से रोप-वे निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं हो पा रहा था. धार्मिक न्यास समिति के सचिव अशोक कुमार सिंह ने इसके लिए बिहार सरकार का आभार जताया है. बता दें कि मां मुंडेश्वरी धाम कैमूर जिले में 600 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है. यह देश के प्राचीनतम शक्तिपीठों में से एक है. यहां एक पंचमुखी शिवलिंग भी है. हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजन के लिए यहां आते हैं.
रोप- वे निर्माण से मिलेगी इन लोगों को सहूलियत
बता दें कि रोप- वे का निर्माण होने से शरीर से कमजोर और वृद्ध व्यक्तियों को भी मां मुंडेश्वरी धाम में दर्शन करने में सहूलियत होगी. पर्यटकों और दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ने से स्थानीय दुकानदारों के रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।पर्यटन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रोप- वे निर्माण के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण एवं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से एनओसी मिल गया है. विभागीय और कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में कुछ समय लग सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार ने मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे निर्माण की अनुमति दे दी है. मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे का निर्माण होने से माता का दर्शन करने में लोगों को सहूलियत होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
दर्शन के लिए दूसरे प्रदेश से भी आते हैं भक्त
दर्शन में श्रद्धालुओं को होगी सहूलियत माता मुंडेश्वरी के धाम रोपवे निर्माण के लिए लगभग एक दशक पहले से लोगों और श्रद्धालुजनों की आस लगी है. उम्मीद है श्रद्धालुओं की आस अब जल्द ही मूर्त रूप लेगी. स्थानीय समेत सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के अलावे देश के अन्य प्रांतों और विदेश से भी आने वाले आगंतुकों को झूला पर बैठकर माता के दरबार तक पहुं सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में गाड़ियों के चलान काटने का अब यह तरीका नहीं चलेगा, सीएम नीतीश ने दिया आदेश