15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: इस महीने आम लोगों के लिए खुलेगा राज्य का दूसरा तारामंडल, जानें क्या होगा खास

बिहार के दरभंगा में बना राज्य का दूसरा तारामंडल 15 जून से आमजन के लिए खोल दिया जायेगा. इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक इस तारामंडल में केवल स्कूली बच्चों के लिए शो चलते थे.

बिहार के दरभंगा में बना राज्य का दूसरा तारामंडल 15 जून से आमजन के लिए खोल दिया जायेगा. रोजाना चार शो आयोजित होंगे. शो देखने के लिए दो आयुवर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग दर निर्धारित किया गया है. छह से 14 साल के बच्चों के लिए 2D शो शुल्क 20 व 3D शो शुल्क 30 रुपये निर्धारित किया गया है. जबकि 15 साल से अधिक आयुवर्ग के लोगों को 2D शो के लिए 50 एवं 3D शो के लिए शुल्क के तौर पर 70 रुपये चुकाना होगा. शो देखने के लिए ऑनलाइन व विशेष परिस्थिति में ऑफलाइन माध्यम से टिकट बुकिंग का प्रावधान किया गया है. हाल ही में, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के निदेशक उदयन मिश्रा ने इसे आमलोचालू करने के मद्देनजर निरीक्षण किया था.

और ऊंची की जायेगी चाहरदिवारी, लगेंगे कटीने तार

तारामंडल के प्रभारी पदाधिकारी सह दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप तिवारी के साथ निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक की थी. विभिन्न समस्याओं का निदान करते हुए 15 जून से आमजनों के लिए इसे संचालित करने का निर्णय लिया गया. तारामंडल देखने आने वाले आमजन की सुविधा के लिए बड़े साइज का साइनेज तारामंडल के गेट संख्या तीन, पोलिटेनिक कॉलेज, कादिराबाद चौक एवं दिल्ली मोड़ के पास लगवाने का निर्देश दिया. तारामंडल की चाहरदीवारी की उंचाई और बढ़ाकर उस पर कंटीला तार लगाने को कहा. तारामंडल के सामने सड़क पर जलजमाव की समस्या के निदान के लिये नगर आयुक्त से नाला निर्माण के लिये अनुरोध पत्र देने को कहा गया.

Also Read: ‘सुनो सुनो सुनो..’ बोलकर पूरी संपत्ति जब्त कर सकती है पुलिस, जानिए क्या है कुर्की जब्ती का कानून
12 जनवरी को सीएम ने किया था उद्घाटन

12 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारामंडल का उद्घाटन किया था. वर्तमान में स्कूली बच्चों के लिये वहां शो का संचालन किया जा रहा है. मगर, अब 15 जून के बाद से बड़े लोग भी इस तारामंडल में जा सकेंगे. दरभंगा के लोगों में इस तारामंडल को लेकर खास उत्साह देखने को मिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें