25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आरा में डायल 112 के तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, अवैध वसूली करते रंगे हाथ पकड़ाये

बिहार के आरा में एक तर‍फ अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं, तीन पुलिसकर्मियों ने वर्दी को दागदार कर दिया है. बताया जा रहा है कि चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव के पास ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते तीन पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया.

बिहार के आरा में एक तर‍फ अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस और प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रही है. वहीं, तीन पुलिसकर्मियों ने वर्दी को दागदार कर दिया है. बताया जा रहा है कि चांदी थाना क्षेत्र के कोसिहान गांव के पास ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते तीन पुलिसकर्मियों को पकड़ा गया. एसपी प्रमोद कुमार यादव ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन कर की. पकड़े गये तीनों पुलिसकर्मी सहार थाना के डायल 112 के जवान हैं. तीनों गिरफ्तार पुलिसकर्मियों को जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि इआरवी सहार में पदस्थापित पुलिसकर्मियों के बारे में पता चला कि चांदी थाना क्षेत्र में ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे हैं. इसके बाद सत्यापन को लेकर मेरे द्वारा सहायक पुलिस अधीक्षक सदर चंद्र प्रकाश एवं चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी.

टीम जब चांदी क्षेत्र में पहुंची, तो ट्रक चालकों को रुकवाकर डायल 112 के पुलिसकर्मी अवैध वसूली कर रहे थे. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों आरोपित पुलिसकर्मियों में हवलदार का चालक रविशंकर सिंह, सिपाही शिवकुमार तथा विजय प्रकाश को ट्रक को रुकवाते पाया गया. तीनों पुलिसकर्मियों की जब तलाशी ली गयी, तो उनके पास से अवैध वसूली के कुल 1030 रुपये बरामद किये गये. इस संबंध में एसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. बता दें कि पहले भी भोजपुर जिले में अवैध वसूली में कई पुलिसकर्मियों को जेल भेजा जा चुका है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि तीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. इस तरह के कार्य में कोई भी पकड़े जायेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

Also Read: UPSC PT Exam: यूपीएससी ने फिर बदला प्रश्न पूछने का पैटर्न, इस बार कितना तक पहुंच सकता है कटऑफ

एसपी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ चंद्र प्रकाश के नेतृत्व में टीम जब घटनास्थल पर पहुंची, तो हवलदार का चालक रविशंकर सिंह ट्रक चालक से पैसा वसूल रहा था. जबकि सिपाही शिव कुमार एवं विजय प्रसाद ट्रक रुकवा रहे थे. अधिकारी भी यह देखकर सन्न रह गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें