कटिहार: जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने अत्यधिक वर्षापात व वज्रपात को लेकर लोगों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. संबंधित अधिकारियों को भी अलर्ट करते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक रहने के लिए भी कहा है. जिलाधिकारी ने गुरुवार की देर शाम सिविल सर्जन, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, कटिहार, काढ़ागोला एवं सालमारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना द्वारा जारी सूचना एवं आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार पटना से दूरभाष पर प्राप्त निर्देश व सूचना के परिप्रेक्ष्य में सूचित करना है कि अगले शनिवार तक जिलान्तर्गत भारी वर्षापात एवं वज्रपात तथा नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी होने की संभावना व्यक्त की गयी है.जिससे आमजनमानस, पशु आदि इससे प्रभावित हो सकते है.
Also Read: अपहृत महिला ने जज को बताया- ” थाना लाकर बड़ा बाबू ने लाठी से मारा है हुजूर …”, अपहरण मामले में आया नाटकीय मोड़
इसके संभावित प्रभाव को नियंत्रित व शिथिल करने के निमित्त आवश्यक तैयारियों को सुनिश्चित किया जाना है. सर्वसाधारण व जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी देना सुनिश्चित करें. जिससे संभावित भीषण वर्षापात होने पर पेड़ों के नीचे तथा कमजोर आधारभूत संरचनाओं के नीचे शरण न लें.
अपने आदेश में डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश देते हुए कहा है कि एहतियात के तौर पर सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्राथमिक उपचार व जीवन रक्षक दवाओं का भंडारण पर्याप्त मात्रा में कर लिया जाय एवं एम्बुलेंस को चालू हालत में रखा जाय. अस्पतालों में चिकित्सकों एवं अधीनस्थ कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय. पत्र में डीएम ने यह भी कहा है कि जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष 05452-239025, 239026, 242400 चौबीस घंटे चालू है. प्रखंड व अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष संचालित कर लिया जाय. ताकि आपात स्थिति में त्वरित आवश्यक सहायता के लिए सम्पर्क किया जा सके.
प्रखंड व अंचल स्तर पर राहत एवं बचाव दल गठित कर उन्हें सतर्कता की स्थिति में रखा जाय. सभी पदाधिकारी अपना-अपना सम्पर्क सूत्र यानी मोबाइल चालू हालत में रखें. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, कटिहार अपने विद्युत आपूर्ति नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रचारित करेंगे. ताकि आपात स्थिति (विद्युत प्रवाहित तार, खम्भा आदि टूटने या गिरने पर) में तुरन्त प्रभावित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बन्द किया जा सके.