Loading election data...

बिहार में बेगूसराय,लखीसराय-भागलपुर में मंहगा हुआ पेट्रोल-डीजल, दरभंगा, समस्तीपुर सीवान में हुआ सस्ता

Bihar petrol-disel price News : बिहार में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ शहरों में बढ़े हैं. जबकि कुछ शहरो में घटे हैं. जिन शहरों में तेल के दाम बढ़े हैं उनमें भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, औरंगाबाद और नवादा प्रमुख हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2022 6:33 PM
an image

पटना. बिहार में शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ जिलों में बढ़े हैं. जबकि कुछ में दाम में कमी दर्ज की गई है. जिन जिलों में तेल के दाम बढ़े हैं उनमें भागलपुर, बेगूसराय, लखीसराय, औरंगाबाद और नवादा प्रमुख हैं. जबकि कटिहार, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, बक्सर और बांका जिले में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया. राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, गया और सीमांचल के पूर्णिया में जिलों में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

लखीसराय में पेट्रोल-डीजल के दाम में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) मैसेजिग सर्विस द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक भागलपुर में शुक्रवार को पेट्रोल 23 और डीजल 22 पैसे महंगा हो गया,औरंगाबाद में पेट्रोल की कीमत 33 पैसे और डीजल की 31 पैसे बढ़ोतरी हुई है, सबसे ज्यादा लखीसराय में पेट्रोल के दाम 50 पैसे और डीजल के 47 पैसे प्रति लीटर की दर से बढ़े हैं. दूसरी ओर कुछ जिलों में लोगों को तेल की कीमतें घटने से राहत मिली है. शुक्रवार को कटिहार, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा, बक्सर और बांका जिले में पेट्रोल और डीजल सस्ता हो गया है.

बिहार के अलग-अलग शहरों में 1 जुलाई 2022 को पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल रु.प्रति लीटर डीजल रु. प्रति लीटर

अररिया 109.17 95.82

अरवल 107.81 94.57

औरंगाबाद 108.68 95.38

बांका 108.72 95.40

बेगूसराय 106.98 93.77

भागलपुर 108.54 95.23

भोजपुर 107.89 94.65

बक्सर 108.55 95.27

दरभंगा 107.62 94.37

पू. चंपारण 108.64 95.35

गया 108.31 95.04

गोपालगंज 108.77 95.46

जहानाबाद 107.74 94.51

जमुई 108.96 95.65

कैमूर 109.04 95.72

कटिहार 108.41 95.11

खगड़िया 107.59 94.34

किशनगंज 109.35 95.99

लखीसराय 108.74 95.44

मधेपुरा 108.25 95.96

मुंगेर 109.00 95.66

मुजफ्फरपुर 108.06 94.78

नालंदा 107.65 94.42

नवादा 108.35 95.07

पटना 107.24 94.04

पूर्णिया 108.72 95.40

रोहतास 108.77 95.47

सहरसा 108.09 94.81

समस्तीपुर 107.21 93.99

सारण 107.42 94.20

सीवान 108.24 94.97

शेखपुरा 108.56 95.27

शिवहर 108.44 95.25

सीतामढ़ी 107.85 95.14

सुपौल 108.88 95.55

वैशाली 107.85 94.58

प. चंपारण 109.00 96.68

Exit mobile version