Loading election data...

Bihar News : पटना में 20 दिन के बच्चे को कोरोना, पढ़ें बिहार की Top 5 खबरें

बिहार की राजधानी पटना में 20 दिनाें के बच्चे समेत नौ और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया है. कोटा से कटिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को 12:50 बजे दानापुर स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ श्रमिक उतरे. लेकिन, प्रशासन की व्यवस्था प्लेटफॉर्म पर ध्वस्त दिखी. वहीं मुंबई से आ रही ट्रेन में बरौनी जंक्शन पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. रेलवे ने न केवल मानवता दिखायी, बल्कि बरौनी स्टेशन पर ट्रेन रोक दी. मेडिकल टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया. आइए बिहार राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं

By Shaurya Punj | May 14, 2020 8:30 AM

बिहार की राजधानी पटना में 20 दिनाें के बच्चे समेत नौ और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया है. कोटा से कटिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को 12:50 बजे दानापुर स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ श्रमिक उतरे. लेकिन, प्रशासन की व्यवस्था प्लेटफॉर्म पर ध्वस्त दिखी. वहीं मुंबई से आ रही ट्रेन में बरौनी जंक्शन पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. रेलवे ने न केवल मानवता दिखायी, बल्कि बरौनी स्टेशन पर ट्रेन रोक दी. मेडिकल टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया. आइए बिहार राज्य से जुड़ी प्रमुख खबरों पर एक नजर डालते हैं

बुधवार को राज्य के 19 जिलों में 74 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पटना के नौ मरीज शामिल हैं, जिनमें 20 दिनों का एक बच्चा भी है. इसके अलावा बीएमपी के दो जवान व दो नर्स भी शामिल हैं.

Also Read: पटना में 20 दिनाें के बच्चे समेत नौ और पॉजिटिव, प्रदेश में 74 नये मरीज

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर से आने वाले सभी प्रवासी श्रमिकों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने उद्योग विभाग को कहा कि इस चुनौती को अवसर के रूप में ले.

Also Read: सभी प्र‍वासी श्रमिकों को योग्यता के अनुसार मिले रोजगार : सीएम

मुंबई से आ रही ट्रेन में बरौनी जंक्शन पर महिला ने बच्चे को जन्म दिया. रेलवे ने न केवल मानवता दिखायी, बल्कि बरौनी स्टेशन पर ट्रेन रोक दी. मेडिकल टीम ने सुरक्षित प्रसव कराया.

Also Read: मुंबई से आ रही श्रमिक ट्रेन में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

आलमगंज थाना क्षेत्र के माखनपुर ईदगाह मुहल्ले में कोरोना संक्रमित 56 वर्षीय महिला की मौत के बाद निजी इलाज केंद्र के दो डॉक्टरों का सैंपल भी संग्रह किया गया है. दोनों डॉक्टरों की रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटिन में रहने को कहा गया है.

Also Read: इलाज करने वाले डॉक्टर किये गये होम क्वारेंटिन

कोटा से कटिहार जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को 12:50 बजे दानापुर स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन से सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ-साथ श्रमिक उतरे. लेकिन, प्रशासन की व्यवस्था प्लेटफॉर्म पर ध्वस्त दिखी.

Also Read: कोरोना : दानापुर स्टेशन पर ध्वस्त दिखी प्रशासन की व्यवस्था, जैसे-तैसे निकले श्रमिक व छात्र

Next Article

Exit mobile version