गांवों में नल का जल पहुंचाने में बिहार देश भर में अव्वल, दिसंबर तक काम पूरा करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना के तहत 34323 ग्रामीण इलाकों में शुद्ध लोगों पानी घरों तक पहुंचाने में बिहार देश भर में पहले पायदान पर है. जल जीवन मिशन के डेटा के आंकड़ों के मुताबिक बिहार हर घर नल का जल पहुंचाने में बेहतर प्रदर्शन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2022 7:06 AM

पटना. मुख्यमंत्री हर घर नल का जल योजना के तहत 34323 ग्रामीण इलाकों में शुद्ध लोगों पानी घरों तक पहुंचाने में बिहार देश भर में पहले पायदान पर है. जल जीवन मिशन के डेटा के आंकड़ों के मुताबिक बिहार हर घर नल का जल पहुंचाने में बेहतर प्रदर्शन किया है. वहीं, बाकी बचे गांव के काम को इसी वर्ष दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस काम को पूरा करने के लिए पीएचइडी व पंचायती राज विभाग ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है.

बिहार में 2016 में शुरू हुआ नल का जल

बिहार में सात निश्चय के तहत 2016 में हर घर नल का जल योजना शुरू की गयी थी. जिसमें एक लाख 14 हजार 651 वार्ड के एक करोड़ 70 लाख लाभुकों को जोड़ना था. पांच अगस्त 2022 तक योजना से एक करोड़ 60 लाख लाभुक जुड़ चुके है. साथ ही, बचे लाभुकों को वर्षदिसंबर तक जोड़ा दिया जायेगा. हर घर नल का जल योजना का काम बिहार में 99 प्रतिशत पूरा हो गया है.

बिहार मॉडल को 15 अगस्त 2019 में केंद्र ने अपनाया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिला से 15 अगस्त 2019 को जल जीवन मिशन के तहत देश के सभी लोगों तक नल से जल पहुंचाने की घोषणा की थी. वहीं,इस योजना को 2024 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया. लेकिन बिहार के अलावे अन्य राज्यों में काम की गति अब भी काफी धीमा है.

केंद्रीय टीम भी योजना देखने आयी थी बिहार

अधिकारियों के मुताबिक हाल के दिनों में जल जीवन मिशन की एक बैठक में केंद्र सरकार ने चर्चा की है कि बिहार के मॉडल को अपनाते हुए देश भर में काम तेज करें. जिस तरह से बिहार ने नल जल का काम किया है. उसी को अपनाते हुए काम करें. केंद्रीय टीम भी योजना देखने बिहार आयी थी.

Next Article

Exit mobile version