G-20 Summit Patna: विदेशी मेहमानों के सामने की जाएगी बिहार पर्यटन की ब्रांडिंग, जानें क्या हो रही तैयारी

बिहार पर्यटन विभाग इसके लिए विशेष रणनीति बना कर काम कर रहा है. विदेशी मेहमानों के सामने बिहार पर्यटन की बेहतरीन ब्रांडिंग की जायेगी, ताकि बिहार आने वाले विदेशी डेलिगेट बिहार आने के लिए अपने देश के लोगों को प्रोत्साहित भी कर सकें.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2023 3:59 AM

बिहार में होने जा रही जी-20 समूह देशों की बैठक विदेशी पर्यटन के लिहाज से एक बेहतर मौके की तरह देखा जा रहा है. यह मौका अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिहार पर्यटन को पेश करने का एक सुनहरा मौका है, जहां हम जी-20 देशों को बखूबी राज्य की पर्यटन क्षमता दिखा सकेंगे. दरअसल बिहार सरकार जी-20 के जरिए दुनिया के सामने राज्य की समृद्ध संस्कृति, यहां की विविधता और पर्यटकीय स्थल को को इस तरह से पेश करना चाहती है, जिससे विदेशी मेहमान यहां की संस्कृति और पर्यटन की संभावनाओं के बारे में जान सकें.

केंद्र ने भी राज्य सरकारों से कहा है कि वे अपने यहां के पर्यटन उत्पादों और डेस्टिनेशंस को इस तरह से तैयार करें कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश किया जा सके और यहां आने वाले मेहमान न सिर्फ उनसे प्रभावित व आकर्षित हों, बल्कि वह वापस अपने- अपने देशों में जाकर इनके बारे में बात करें.

बिहार पर्यटन विभाग इसके लिए विशेष रणनीति बना कर काम कर रहा है. विदेशी मेहमानों के सामने बिहार पर्यटन की बेहतरीन ब्रांडिंग की जायेगी, ताकि बिहार आने वाले विदेशी डेलिगेट बिहार आने के लिए अपने देश के लोगों को प्रोत्साहित भी कर सकें. पर्यटन विभाग जी-20 में आने वाले विदेशी मेहमानों और प्रतिनिधियों को बिहार पर्यटन के लिहाज से एक ब्रांड एंबेसडर के तौर पर देख रहा है. उल्लेखनीय है कि जी-20 के आयोजनों के जरिए सरकार बिहार की ऐसी पारंपरिक चीजों को दिखाना चाहती है, जो अपने आप में अनूठे हों और खाटी बिहारी की पहचान की हों.

Also Read: G-20 Summit Patna: सुनायी जाएगी बिहार में महिला सशक्तिकरण की कहानी, लगेगी कला प्रदर्शनी

विदेशी डेलीगेट्स को उपहार स्वरूप दिये जायेंगे बिहार के पर्यटक स्थलों के प्रतीक चिह्न

बिहार पर्यटन विभाग इसके लिए सोमवार को एक विभागीय बैठक करने जा रहा है. इसमें इन सारे मुद्दों को अंतिम रूप दिया जायेगा. विदेशी डेलिगेट्स को उपहार स्वरूप बिहार के पर्यटक स्थलों के प्रतीक चिह्न भेंट किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version