पटना. सावन को लेकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने भी इस बार खास तैयारी की है. निगम ने पहली बार बाबा बैद्यनाथ धाम यात्रा स्पेशल पैकेज टूर तैयार किया है. बुधवार से बुकिंग शुरू हो जायेगी. पहला पैकेज टूर पर यात्री शनिवार को आर ब्लाक स्थित पर्यटन निगम मुख्यालय से रवाना होंगे.
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंधक (टूर एंड ट्रैवल) सुमन कुमार ने बताया कि यह पैकेज टूर पटना-देवघर-पटना है, जो एक रात और दो दिनों का है. इसके तहत ट्रैवलर से यात्रा करने वाले पर्यटकों को प्रति 7700 रुपये और बस से यात्रा करने वाले पर्यटकों को 7200 रुपये प्रति पर्यटक भुगतान करना होगा.
उन्होंने बताया कि इस पैकेज टूर के तहत पर्यटकों को ब्रेक फास्ट, लंच , डिनर और स्नेक्स दिया जायेगा. गाइड और डबल बेड शेयरिंग के आधार पर ठहराया जायेगा. पर्यटक पहले दिन देवघर में बाबाधाम मंदिर में शाम की आरती और दूसरे दिन बाबाधाम शिवलिंग का दर्शन और पूजा करेंगे. इसके अलावा पटना- सुल्तानगंजदेवघर- पटना पैकेज टूर है, जो एक दिन व दो रात का है.
उन्होंने कहा कि इसके तहत ट्रैवलर से यात्रा के लिए प्रति पर्यटन 8200 रुपये और बस से यात्रा के लिए 7600 रुपये देने होंगे. पहले दिन सुल्तानगंज में गंगास्नान, अजगैबीनाथ मंदिर का दर्शन और पूजा. दूसरे दिन बाबा बैद्यनाथ धाम का दर्शन और पूजा करेंगे.