बिहार पर्यटन निगम न्यू ईयर पर घूमने के लिए काम बजट में दे रहा है आकर्षक टूर पैकेज, जानिए डिटेल्स

नववर्ष को लेकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने कई एक दिवसीय पैकेज टूर तैयार किये हैं. इसके माध्यम से आप परिवार संग नये साल का आनंद उठा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2022 2:27 AM

नव वर्ष मनाने को लेकर लोग अपने-अपने बजट के अनुसार प्लान बना रहे हैं. कोई राजगीर, तो कोई नालंदा, पावापुरी, सासाराम, वैशाली, मनेर, तख्त हरिमंदिर साहिब, बराबर, बोधगया आदि घूमने का प्लान बना रहे हैं. लोगों की मांग देखते हुए नववर्ष को लेकर बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने कई एक दिवसीय पैकेज टूर तैयार किये हैं. इसके माध्यम से आप परिवार संग नये साल का आनंद उठा सकते हैं. इसके लिए आर ब्लॉक स्थित कौटिल्य विहार के बुकिंग काउंटर से संपर्क कर सकते है.

पर्यटन विभाग के पहले पैकेज में यात्री पटना से गया और बोधगया घूमने जा सकेंगे. इस पैकेज के तहत डीलक्स बस का किराया 1580 रुपये, ट्रेवलर बस 1650 रुपये व डेकर बस का 1570 रुपये प्रति पर्यटक है. इस पैकेज में घूमने के साथ-साथ ब्रेकफास्ट, गाइड व पानी भी मिलेगा.

पर्यटन विभाग का दूसरा पैकेज पटना- नालंदा – राजगीर- पटना है और इस पैकेज का किराया डीलक्स बस के लिए 1512 रुपये , ट्रेवलर बस के 1633 रुपये व डेकर बस 1510 रुपये प्रति पर्यटक है. इस पैकेज में जो सुविधाएं उपलब्ध होंगी वो है, परिवहन, ब्रेकफार्स्ट, गाइड, पानी, लंच, हाइ टी

तीसरा पैकेज पटना – फुलवारी शरीफ- मनेर – पटना है और इसका किराया ट्रैवलर के लिए 666 रुपये व इनोवा के लिए 876 रुपये प्रति पर्यटक है. साथ ही इस पैकेज में परिवहन, पानी और गाइड की सुविधा मिलेगी

Also Read: ककोलत जलप्रपात पर नहीं मना पायेंगे नए साल का जश्न, लोगों में निराशा, जानिए क्या है वजह

पटना- बराबर – कोटेश्वर धाम – गया- बोधगया- पटना पैकेज के तहत पर्यटकों को ट्रैवलर के 1400 रुपये , इनोवा के 1905 रुपये प्रति पर्यटक देने होंगे. इस पैकेज में परिवहन, पानी और गाइड की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version