19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: बिहार में पर्यटकों को मिलेगी अब रेंट पर बाइक, टूरिस्ट प्लेस सैर करना होगा आसान

बिहार पर्यटन विभाग अधिक टूरिस्ट आकर्षित करना चाहता है. इसके लिए पहली बार विभाग ने रेंटल बाइक स्कीम क्रियान्वित किए जाने से जुड़े प्रस्ताव को सहमति दी है. गया, राजगीर, नालंदा के पर्यटकों को आस-पास घूमने में परेशानी अब नहीं होगी.

पटना. यदि आप आगरा घू्मने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. पर्यटन विभाग अब देश के कुछ चुनिंदा टूरिज्म प्लेस की तर्ज पर पर्यटकों को बाइक राइडिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा. बिहार में विदेशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या हर साल बढ़ रही है. गया, राजगीर, नालंदा की बात करें, तो सबसे अधिक विदेशी पर्यटक यहीं पहुंचते है. इन पर्यटकों को घूमने में कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर दिसंबर से पर्यटन विभाग इन पर्यटकों को रेंट पर बाइक देगी ताकि पर्यटकों को आस-पास घूमने में परेशानी नहीं हो.

बाइक में रहेगा जीपीएस, लोकल थाना करेगी निगरानी

पर्यटकों को रेंट पर दी जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस रहेगा.साथ ही, लोकल थानों में बाइक का पूरा डिटेल रहेगा, ताकि पर्यटकों को ट्रेस करना आसान हो सके.बाइक को 24 घंटे के लिए दिया जायेगा. पर्यटकों को बाइक और समय के लिए लेना होगा, तो दोबारा से बाइक के लिए ऑनलाइन निबंधन कराना होगा और रेंट भरना होगा.

एजेंसी से विभाग करेगा समझाैता, रेट विभाग करेगा तय

विभाग बाइक के लिए एजेंसी से समझौता करेगा. बाइक लेने के बाद पर्यटकों को क्या पैसा देना होगा. इस रेट को विभाग की ओर से तय किया जायेगा. विभाग की ओर से इसके लिए जल्द विज्ञापन मांगा जायेगा. गया, नालंदा व राजगीर में यह सफल होगा. बता दें कि इस स्कीम में बाइक और स्कूटर किराये पर लिये जा सकेंगे. इस स्कीम के जरिए पर्यटन विभाग अधिक टूरिस्ट आकर्षित करना चाहता है. इसके लिए पहली बार विभाग ने रेंटल बाइक स्कीम क्रियान्वित किए जाने से जुड़े प्रस्ताव को सहमति दी है. बताया जा रहा है कि स्कीम के तहत प्रारंभिक स्तर में टु व्हिलर को मंजूरी दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें