Bihar Tourism: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने समर स्पेशल टूर पैकेज शुरू करने की घोषणा की है. पटना- पावापुरी-ककोलत और पटना के लिए टूर पैकेज तैयार किया गया है. यह एक दिवसीय पैकेज टूर है. इसकी बुकिंग शुरू हो गयी है. पर्यटन निगम के प्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि 2000 रुपये प्रति व्यक्ति में वातानुकूलित बस ट्रेवलर ( कम से कम 15 व्यक्ति) इनोवा से सैर करने वाले प्रति व्यक्ति को 2500 (कम से कम पांच व्यक्ति) तथा इटियोस से परभ्रिमण के लिए प्रति व्यक्ति 3000 रुपये (कम से कम तीन व्यक्ति) में करायी जायेगी. प्रत्येक शनिवार और रविवार को पर्यटक बस खुलेगी.
पर्यटकों को निगम की ओर से गाइड, ब्रेक फास्ट (ममता रेस्टूरेंट बख्तियारपुर में) और लंच (होटल अभिलाषा, पावापुरी में) की सुविधा दी जायेगी. ककोलत में प्राकृतिक वॉटर फॉल है, जो गर्मियों में बहुत ही आकर्षक प्राकृतिक पर्यटन केंद्र है. ककोलत भ्रमण पर जाने वाले पर्यटकों को पटना वापसी के दौरान पावापुरी का दर्शन कराया जायेगा. यहां जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के महापरिनिर्वाण स्थल जल मंदिर का भ्रमण करायेगा. होटल कौटिल्य विहार से पर्यटक बस सुबह सात बजे खुलेगी और रात आठ बजे तक वापस आ जायेगी. अधिक जानकारी के लिए 85 44418314 और 854441808 से संपर्क कर सकते हैं.
Also Read: पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के दमाद के जमीन पर हो गया कब्जा, जानिए नीतीश कुमार ने सुना तो क्या लिया एक्शन
बिहार पर्यटन निगम के द्वारा स्कूल-कॉलेज में होने वाले गर्मियों की छुट्टियों को लेकर खास तैयारी कर रहा है. इसके तहत कई टूर पैकेज की घोषणा की जाने वाली है. पर्यटन निगम के एक अधिकारी ने बताया कि गर्मियों में लोग अपने परिवार के साथ एक दिन या तीन से पांच दिनों तक बिहार में घूमने का मजा ले सकते हैं. इसके लिए कई टूर पैकेज अभी भी उपलब्ध हैं. और कई जल्द घोषित किये जाएंगे. उन्होंने बताया कि वाल्मिकी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है. ऐसे में हम उसका भी ध्यान रख रहे हैं.