17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism:घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी, पटना में लेट नाइट तक लग्जरी क्रूज का उठाएं लुत्फ

Bihar Tourism: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, अब आगामी एक अक्टूबर से बिहार की राजधानी पटना में लोग देर रात तक लग्जरी क्रूज से गंगा नदी में सैर-सपाटा कर सकेंगे.

Bihar Tourism: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, अब आगामी एक अक्टूबर से बिहार की राजधानी पटना में लोग देर रात तक लग्जरी क्रूज से गंगा नदी में सैर-सपाटा कर सकेंगे. अभी तक यह सुविधा केवल दिन में ही मिल रही थी. लेकिन अब सुबह के दस बजे से लेकर रात के नौ बजे तक गंगा नदी में क्रूज चलाया जाएगा.

रंगीन रोशनी में कर सकेंगे मस्ती

जानकारी के मुताबिक पर्यटकों को लुभाने के लिए इस तरह का खास प्लान बनाया गया है. लग्जरी क्रूज को टूरिज्म एसेसिएशन ऑफ बिहार के द्वारा चलाया जा रहा है. रात में पर्यटक रंगीन रोशनी में जमकर लुत्फ उठा सकेंगे. वो भी बिना किसी रोक-टोक के. क्रूज संचालकों कि मानें तो क्रूज पटना के महेंद्रू घाट से खुलेगी और गंगा नदी में कुल चार किमी तक की सैर कराई जाएगी. टिकट बुकिंग के लिए भी इस बार आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि इस बार एसोसिएशन के द्वारा टिकटों के बुकिंग के लिए एक एप को लांच किया गया है.

इन गंगा घाटों की कराई जाएगी सैर

क्रूज एसोसिएशन के मुताबिक इस बार पर्यटक क्रूज पर पार्टी, जन्मदिन, शादी की सालगिरह सहित अन्य कार्यक्रम भी कर सकेंगे. इसके लिए पर्यटकों को ऑनलाइन माध्यम के जरिए टिकट को बुक करना होगा. महेंद्रू घाट से खुलने के बाद क्रूज पटना के गांधी घाट, कृष्णा घाट, काली घाट, बड़हड़वा घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट और गुलबी घाट होते हुए पत्थरी घाट तक जाएगा. जिसके बाद वहां से वापस महेंद्रू घाट पर आकर रुकेगा.

30 अक्टूबर तक बुकिंग पर 25 फीसदी डिस्काउंट

टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि पयर्टकों को लुभाने के लिए इस बार खास प्लान बनाया गया है. अगर पर्यटक जन्मदिन, शादी की सालगिरह आदि के लिए तीन घंटे के लिए बुक करते हैं तो 15 हजार रुपये भुगतान करना होगा. जबकि दो घंटे के लिए कुल 12500 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावे 30 अक्टूबर तक टिकटों की बुकिंग कराने वालों को 25 प्रतिशत तक की छूट भी मिलेगी. इसके अलावे प्रति व्यक्ति टिकट की कीमत 50 रुपये रखा गया है. 20 से अधिक लोग होने पर ही क्रूज को घाट से सैर के लिए खोला जाएगा.

ऐतिहासिक इमारतों का हो सकेगा दर्शन

क्रूज का परिचालन शुरू होने के बाद पर्यटक गंगा नदी के किनारे बसे पटना की खूबसूरती नजदीक से देख सकेंगे. गंगा नदी के किनारे बने दरभंगा हाउस, पटना विश्वविद्याल, पटना कॉलेज समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को नजदीक से देखा जा सकेगा. टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए क्रूज की वेबसाइट https://floatafe.in पर विजिट करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें