Bihar Tourism: पर्यटकों को भा रहा बिहार, 2022 में आए एक करोड़ से अधिक सैलानी, इस जगह को कर रहे पसंद
Bihar Tourism की कोशिशों का असर दिख रहा है. कोरोना से पहले बिहार में पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी. 2015 में 2.80 करोड़ देशी और 9.24 लाख विदेशी पर्यटक बिहार आये थे. 2019 में देशी पर्यटकों की संख्या बढ़ कर 3.40 करोड़ और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़कर 11 लाख हो गयी.
Bihar Tourism की कोशिशों का असर दिख रहा है. कोरोना से पहले बिहार में पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही थी.2015 में 2.80 करोड़ देशी और 9.24 लाख विदेशी पर्यटक बिहार आये थे. 2019 में देशी पर्यटकों की संख्या बढ़ कर 3.40 करोड़ और विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़कर 11 लाख हो गयी, लेकिन कोरोना के कारण बिहार आने वाले देशी और विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी कमी हुई थी. 2020 में यह कम होकर 59.52 लाख और 2021 में 25 लाख पर हो गयी. हालांकि, 2022 में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई और सितंबर तक यह बढ़ कर एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है. सितंबर तक 18 हजार से अधिक विदेशी पर्यटक भी बिहार आएं हैं.
160 पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा
सूबे के पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए सरकार ने सभी सर्किट को विकसित कर पर्यटक सुविधाएं बढ़ाने की योजना बनायी है. एक ही परिसर में पर्यटकीय दृष्टिकोण से विश्राम क्षेत्र, कैफेटेरिया, दुकान,व प्राथमिक चिकित्सा सुविधा, शौचालय, पार्किंग, हस्तशिल्प की दुकान एवं अन्य सुविधाएं दी जायेंगी. इस नीति के तहत जिले पर्यटक स्थलों का भी विकास होगा. जिले में पर्यटकों के लिए सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं जुटायी जायेंगी. इसके साथ ही पहले चरण में सूबे में 160 स्मार्ट पर्यटक स्थलों को भी विकसित किया जायेगा.
पर्यटकों के लिए हर 50 किमी पर सुविधा
प्रीमियम मार्गीय सुविधा के तहत प्रत्येक 50 किलोमीटर की दूरी पर सुविधाएं विकसित की जायेंगी. लगभग डेढ़ एकड़ जमीन में सुविधाएं विकसित होंगी. स्टैंडर्ड मार्गीय सुविधा हर 30 किमी की दूरी पर विकसित होगी.इसके लिए एक एकड़ भूमि का उपयोग होगा. वहीं, बेसिक मार्गीय सुविधा 30 किलोमीटर की दूरी पर विकसित होगी और इसके लिए 7500 वर्गफुट जमीन का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है.जनसुविधा विकसित करने के एवज में विभाग निवेशकों को 10, 20, 35 एवं 50 लाख या 50 फीसदी अनुदान देगा. 160 केंद्र बनेंगे, जिनमें अधिकतम 10 फीसदी की वृद्धि भी हो सकती है.
टाॅप-10 राज्यों में नौवें स्थान पर बिहार, गोवा का 10वां स्थान
पिछले दिनों जारी पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार बिहार में विदेशी पर्यटकों की बढ़ी है.विदेशी पर्यटकों के मामले में यह देश के टॉप-10 राज्यों में शामिल हो गया है.आंकड़ों के अनुसार सवार्धिक विदेशी पर्यटक महाराष्ट्र आते हैं, जो कुल विदेशी पर्यटकों के 17.6 % है. दूसरे नंबर पर आने वाले तमिलनाडु में कुल विदेशी पर्यटकों के 17.1 % आ रहे हैं.तीसरे नंबर पर आने वाले पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में देश के 12.4% विदेशी पर्यटक आ रहे हैं.बिहार आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या देश के कुल विदेशी पर्यटकों का 4.3% है, जबकि गोवा में कुल विदेशी पर्यटकों के 4.2% आ रहे हैं.देश के टाॅप-10 विदेशी पर्यटकों की संख्या के मामले में बिहार नौवें स्थान पर है ,तो गोवा 10वें स्थान पर है.
बिहार के धार्मिक पर्यटन स्थल अपनी तरफ खींच रहा है देशी-विदेशी पर्यटक
बिहार के धार्मिक पर्यटन स्थल अपनी तरफ अधिक देशी-विदेशी पर्यटक को आकर्षित कर रहा है. बिहार आने वाले विदेशी पर्यटकों की पसंदीदा जगहें बोधगया, राजगीर और वैशाली हैं.ये तीनों बौद्ध धार्मिक स्थल हैं, जहां जापान, चीन, थाइलैंड, तिब्बत, कंबोडिया, श्रीलंका आदि देशों के बौद्ध पर्यटक आते हैं.वहीं, पितृपक्ष के दौरान गया में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं.इसके अलावा बिहार के पर्यटन स्थलों को देखने के लिए भी दूर-दूर से लोग आते हैं.
बिहार आने वाले पर्यटक
वर्ष कुल देशी विदेशी
2022- 25417193- 25330364- 86892
2021- 2502293- 2501193- 1046
2020- 5952604 – 5644524- 308080
2019- 35083179- 33990038- 1093141