23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Tourism: रोहतास का Kashish Water fall, 850 फीट की ऊंचाई से गिरती हैं चार धाराएं

बिहार के रोहतास में कई ऐसे पर्यटक स्थान हैं जो दूर दूर से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. यहां कशिश वॉटर फॉल एक ऐसा स्थान है जहां का मनोरम दृश्य मानसून के दिनों में लोगों के आकर्षण का विशेष केंद्र बना रहता है.

Bihar Tourism रोहतास में कैमूर की पहाड़ी वादियों में मानसून की बारिश के कारण कई झरनों का आकर्षण काफी बढ़ गया है. इसमें सबसे सुंदर और लोकप्रिय वॉटर फॉल है कशिश वॉटर फॉल (Kashish Water fall). इस वॉटर फॉल का निर्माण चार धाराओं से होता है जो देखने बेहद अनुपम लगता है. मानसून के समय कशिश की सुंदरता अपने पूरे शबाब पर होती है. चारों धाराओं से बना ये जल प्रपात 850 फीट ऊंचाई से गिरता है. मानसून के समय लोग दोस्तों और परिवार के साथ यहां आते हैं. यहां वनभोज का भी आयोजन किया जा सकता है.

Undefined
Bihar tourism: रोहतास का kashish water fall, 850 फीट की ऊंचाई से गिरती हैं चार धाराएं 2
राजधानी से आसान है पहुंचना

कशिश जल प्रपात जाने के लिए पटना के साथ अन्य जिलों से भी संसाधन मौजूद हैं. रोहतास जिले के अमझोर के कैमूर पहाड़ी के वादियों में स्थित है. पटना से कशिश वॉटर फॉल की दूरी करीब 170 किमी है. वहीं जिला मुख्यालय रोहतास से ये करीब 45 किमी दूर है. रोहतास से यहां जाने के लिए प्राइवेट टैक्सी भी बुक की जा सकती है.

आधे जंगल में सुनाई देती है झरने की आवाज

कशिश जलप्रपात प्रकृति प्रेमियों को दूर-दूर से आकर्षित करती है. यहां आकर पर्यटक प्रकृति का सुंदर संगीत सुन सकते हैं. झरने की आवाज आधे जंगल में सुनाई देती है. पहाड़ से गिरता पानी लोगों को रोमांचित कर देते हैं. यहां वन भोज करने के लिए लोगों को अपना इंतजाम साथ लेकर जाना पड़ता है. हालांकि झरने के पास कुछ दुकान हैं जहां से खाने पीने की व्यवस्था की जा सकती है.

इको पर्यटन के विकास की है भरपूर संभावनाएं

कशिश वॉटर फॉल को एक बेहतरीन पर्यटन केंद्र के रूप में विकसीत किया जा सकता है. यहां गरमी के दिनों में भी पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. ये झरना जंगल के बीच में है ऐसे में इसे इको टूरिजम के रूप में भी विकसीत किया जा सकता है. वर्तमान में यहां रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, गया, बनारस, रांची व पटना से पर्यटक पहुंच रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें