Bihar Tourism: गया स्टेशन को नया लुक देने की मुहिम जारी है. इसको लेकर इंजीनियरिंग विभाग की ओर से डेमो तैयार कर लिया गया है. अब स्टेशन पर आने-जाने वाले मगध की कला और संस्कृति से रूबरू हो सकेंगे. यहां म्यूजियम के साथ-साथ भगवान बुद्ध और विष्णु के साथ गया-बोधगया के जुड़ाव और यहां के इतिहास को तस्वीर व लेखनों के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा. जल्द भागवान बुद्ध व विष्णु की तस्वीरें लगाने के लिए जगहों को चिह्नित किया जायेगा. साथ ही इतिहास और यहां के धरोहर के बारे में भी तथ्यात्मक चीजें दीवारों पर लिखी जायेंगी. उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द ही इसपर काम शुरू कर दिया जायेगा. फिलहाल डिजाइन तैयार की जा रही है.जानकारी के अनुसार, इंजीनियरों ने मॉडल स्टेशन के लिए डेमो तैयार करना शुरू कर दिया है. साथ ही, गया रेलवे स्टेशन में अराइवल और डिपाार्ट के लिए अलग से डिजिटल बोर्ड लगेगा. वहीं, अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छोटे-छोटे स्टेशनों के भवनों को आकर्षक बनाने के लिए करीब 8.24 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन परिसर की सभी दीवारें अब एक ही रंग में रंगी होंगी. इसके लिए उच्च स्तरीय अधिकारियों के बीच विचार-विमर्श किया जा रहा है. एक नंबर से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, स्टेशन परिसर, महिला प्रतीक्षालय, पुरुष प्रतीक्षालय सहित अन्य विभागों को भी एक ही रंग की तरह रंगा जायेगा. दीवारों को अलग रूप देने के लिए अलग-अलग जगहों पर पेंटिंग करनेवालों को बुलाया जायेगा. इससे स्टेशन की दीवारें आकर्षक दिखने के साथ-साथ कला और संस्कृति की छटा बिखर सकें.
Also Read: बिहार: पटना के बेऊर जेल में बंद सृजन घोटाले के आरोपी की अचानक मौत, प्रशासन में मची खलबली
अमृत भारत योजना के तहत बड़े के साथ-साथ छोटे-छोटे रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा. इसके लिए हर स्तर पर कामकाज शुरू कर दिया गया है. गया रेलवे स्टेशन पर भगवान बुद्ध व विष्णु के तस्वीरों के साथ-साथ इतिहास के बारे में भी रेलयात्री रूबरू होंगे. प्लेटफॉर्म का उच्चीकरण, पार्किंग, एप्रोच, प्रकाश व्यवस्था की जायेगी.