Bihar: एक बाइक पर 7 सवारी देख लोग रह गए हैरान, बच्चे और परिवार की फिक्र नहीं, जोखिम में डाल रहे जान

बिहार के बांका में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जहां एक बाइक पर 7 लोग सवार थे. पूरा परिवार जान जोखिम में डालकर बाइक पर बैठा था. इसमें युवक, महिला व बच्चे शामिल थे. घटना बौंसी बाजार की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2023 8:45 AM

Bihar News: बिहार सरकार भले ही यातायात कानून को लेकर गंभीर है और समय-समय पर पुलिस कर्मियों के द्वारा वाहन जांच कर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने का काम किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग इन नियमों को ताक पर रखकर मनमानी करने से बाज नहीं आते हैं. हद तो तब हो जाती है जब मोटरसाइकिल सवार बाइक पर क्षमता से अधिक लोगों को बिठा लेते हैं. ऐसा ही कुछ नजारा बांका जिले में देखने को मिला जब एक मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन से अधिक लोग सवार थे.

आधा दर्जन से अधिक लोग एक बाइक पर सवार

आपने पुलिस को एक बाइक पर ट्रिपल लोडिंग करने वालों को तो पकड़ते और चालान काटते तो कई बार देखा होगा. सड़क पर ऐसे बाइक सवार आपको अक्सर दिख जाते होंगे जो एक बाइक पर तीन लोग मिलकर चलते हैं. पर ऐसा नजारा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब आधा दर्जन से अधिक लोग एक बाइक पर सवार दिखे. अपनी जान जोखिम में डालकर भला ऐसा भी रिस्क कौन लेता है.

बांका के बौंसी बाजार में दिखा नजारा

ताजा मामला बांका जिले के बौंसी बाजार का है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखा रहा है कि मोटरसाइकिल पर बच्चे-महिला और पुरुष समेत कुल आधा दर्जन से अधिक लोग सवार हैं. पहले से ही दो बालिग समेत 5 लोग बैठे हुए हैं. इसके बाद पुनः एक महिला एक बच्चे के साथ बाइक पर बैठते हुए दिखाई दे रही है. कुल मिलाकर एक मोटरसाइकिल पर बच्चे को मिलाकर सात लोग बैठे हुए हैं.

Also Read: Bihar: भागलपुर में जब बकरी चोरों के लिए ट्रैफिक जाम की समस्या बनी आफत, कार समेत बकरियों को छोड़कर भागे
बच्चों और परिवार की भी चिंता नहीं

यह वायरल वीडियो है जिसकी प्रभात खबर कोई पुष्टि नहीं करती है लेकिन यह वीडियो बौंसी बाजार के दुमका रोड का ही है. ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को अपने साथ-साथ अपने बच्चों और परिवार की भी चिंता नहीं है. वहीं पुलिस लगातार बाइक पर लोगों को सुरक्षित सवारी करने का संदेश देती दिखती है. लगातार अभियान चलाकर चालान भी काटे जाते हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version