VIDEO: बिहार में चलती ट्रेन से अलग हो गयी सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगियां, बेतिया में टला बड़ा रेल हादसा

बिहार के पश्चिम चंपारण में बड़ा रेल हादसा टला है. सत्याग्रह एक्सप्रेस की पांच बोगियां ट्रेन से अलग हो गयी. वहीं जब ड्राइवर को इसकी भनक लगी तो बोगियों को वापस जोड़ा गया. हादसे की जांच के लिए रेलवे के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 11:30 AM

बिहार में फिर एकबार बड़ी ट्रेन दुर्घटना टली है. पश्चिम चंपारण के बेतिया में चलती ट्रेन की कुछ बोगियां अगल हो गयी. ट्रेन से बोगियों के अलग होने के बाद अंदर रेल यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. हालाकि जब ड्राइवर को इसकी जानकारी मिली तो ट्रेन को पीछे लाया गया और अलग हुई बोगियों को जोड़ा गया. घटना मझौलिया स्टेशन के पास की है. जहां सत्याग्रह एक्सप्रेस की बोगियां अलग हो गयी.


मझौलिया स्टेशन के पास अचानक हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना गुरुवार सुबह की है जब सुगौली नरकटियागंज रेलखंड पर मझौलिया स्टेशन के पास अचानक यह हादसा हुआ. ट्रेन रक्सौल से नई दिल्ली जा रही थी. मझौलिया स्टेशन से खुलने के बाद कुछ ही दूरी पर अचानक कुछ बोगियां ट्रेन से अलग हो गयी. जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी.

Also Read: VIDEO: बिहार के लोगों व डिप्टी कलेक्टर को जमकर गाली दे रहे IAS KK Pathak, मीटिंग का वायरल वीडियो देखें
दो हिस्सों में अलग हुई ट्रेन

बताया जा रहा है कि जब ट्रेन के ड्राइवर को यह आशंका हुई कि ट्रेन दो हिस्सों में बंट चुकी है तो और इंजन समेत अधिकतर डब्बे आगे निकल गए हैं तो फौरन ट्रेन को रोका गया. माना जा रहा है कि कपलिंग टूटने के कारण ऐसा हुआ होगा. हालाकि घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की ओर से पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. जांच के बाद ही घटना के कारण का पता चल सकेगा.

मौके पर जमा हुए लोग

घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी तादाद में आसपास के लोग मौके पर जुट गये. लोग इस घटना से हतप्रभ थे. वहीं ट्रेन की अलग हुई बोगियों से भी यात्री आनन-फानन में नीचे उतर गए. वहीं इस घटना ने फिर एकबार रेलवे पदाधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. आखिर किन कारणों से इतना बड़ी घटना हुई है उसकी जांच की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version