नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनें रद्द, दुर्गा पूजा पर स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, देखें लिस्ट

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. वहीं, दुर्गा पूजा के मौके पर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

By Sakshi Shiva | October 13, 2023 9:20 AM
an image

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर जिले में ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. इसके बाद उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल तक में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. वहीं, दुर्गा पूजा के मौके पर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. बता दें कि गाड़ी संख्या 12506 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के 11.09.2023 को रघुनाथपुर स्टेशन के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण पटना- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है. इसके फलस्वरूप ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन/ निरस्तीकरण किया गया है. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही 95 ट्रेनों का मार्ग बदल चुका है. इस हादसे के बाद रेल सेवा बुरी तरीके से प्रभावित हुई है.ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे की ओर से प्रयास जारी है. पांच ट्रेनों का आशिक समापन/ प्रारंभ किया गया है. इसके अलावा दो ट्रेन का पुनर्निर्धारण किया गया है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सके इसके लिए युद्धस्तर पर पुनर्बहाली कार्य जारी हैं.


पाटलिपुत्र और गया के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

बक्सर में हुए हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई थी. घटनास्थल पर 01.35 बजे एक रेक पहुंचा, जिससे नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जा रही गाड़ी संख्या 12506 के दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर हेल्पलाइन नंबर को भी जारी किया गया. इधर, पाटलिपुत्र और गया के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. आगामी पर्व त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु पाटलिपुत्र और गया के मध्य गाड़ी संख्या 05553/ 05554 पाटलिपुत्र- गया- पाटलिपुत्र स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा . इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 15.10.2023 से 15.12.2023 तक प्रतिदिन किया जाएगा .

Also Read: Bihar Train Accident Live: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद 36 ट्रेनें रद्द, 95 का बदला मार्ग
इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव

गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल 15.10.2023 से 15.12.2023 तक पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 10.30 बजे प्रस्थान कर 14.00 बजे गया पहुंचेगी . वापसी में गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से प्रतिदिन 14.45 बजे प्रस्थान कर 18.25 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र और गया के बीच फुलवारीशरीफ, पटना, पुनपुन, पोठही, तारेगना, जहानाबाद, मखदुमपुर गया और बेला स्टेशनों पर रूकेगी .

Also Read: बिहार में 42 साल पहले बागमती नदी में समा गई थी ट्रेन, जानिए कैसे हुआ था भीषण रेल हादसा
इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग

12149- पुणे-दानापुर एक्स्प्रेस- डीडीयू-सासाराम-आरा

12141- एलटीटीइ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस-डीडीयू-सासाराम-आरा

12424- नयी दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी- डीडीयू-सासाराम-आरा

12368- विक्रमशीला एक्सप्रेस- डीडीयू-गया-पटना

15623- भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस- डीडीयू-गया-पटना

15633- बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस- डीडीयू-गया-पटना

12310- नयी दिल्ली-पटना राजधानी तेजस- डीडीयू-गया-पटना

22406- आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस- डीडीयू-गया-पटना

12488- आनंद विहार-जोगबनी सुपरफास्ट एक्स्प्रेस- डीडीयू-गया-पटना

15484- महानंदा एक्स्प्रेस- डीडीयू-गया-पटना

22466- वैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस- डीडीयू-गया-पटना

Also Read: बिहार में मौसम ने ली कटवट, फटाफट देखें अपने जिले का हाल
अप मार्ग की ट्रेनें:-

19484- बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस- आरा-सासाराम-डीडीयू

12423- डिब्रगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस- आरा-सासाराम-डीडीयू

22449-गुवाहाटी-नयीा दिल्ली एक्सप्रेस- आरा-सासाराम-डीडीयू

12150-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस- आरा-सासाराम-डीडीयू

13201- पटना-एलटीटीइ एक्स्रपेस- पटना-गया-डीडीयू

15483- महानंदा एक्सप्रेस- पटना-गया-डीडीयू

22972- पटना-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस- पटना-गया-डीडीयू

12948- पटना-अहमदाबाद स्पेशल- पटना-गया-डीडीयू

12487- जोबनी-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस- हाजीपुर, प्रयागराज

12505- कामख्या- आनंद विहार नार्थ इस्ट एक्सप्रेस- हाजीपुर,प्रयागराज

Also Read: बिहार के हाजीपुर में है खजुराहो, खूबसूरत नजारा देखने दूर- दूर से आते हैं लोग, देखें तस्वीरें
ट्रेनों  के मार्ग में हुआ बदलाव

रघुनाथपुर स्टेशन के पास 12506 नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के बेपटरी होने के बाद इस मार्ग से 10 व 11 अक्तूबर को अपने गंतव्य से चलनेवाली 21 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इनमें डाउन में नयी दिल्ली- पटना राजधानी तेजस सहित 11 ट्रेनें और अप में 10 ट्रेनें शामिल हैं. इनमें कुछ ट्रेनों को डीडीयू, सासाराम व आरा होते हुए, जबकि कुछ ट्रेनों को डीडीयू, गया व पटना होते हुए चलायी जायेगी. वहीं, गुरुवार को 15125/ 15126 काशी- पटना-काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रही.

ट्रेन हादसे के बाद यात्री परेशान

वहीं, ट्रेनों के मार्ग बदलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हादसे के बाद कई यात्री निजी वाहन से आरा पहुंचे. इन्होंने निजी वाहनों पर मनमाना भाड़ा वसूलने का आरोप भी लगाया है. आरा स्टेशन से गुरुवार सुबह एक पैसेंजर गई. वहीं, लोकमान्य तिलक सासाराम होकर आरा पहुंची. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन के यात्री प्राइवेट वाहन से स्टेशन पहुंचे. इस दौरान इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Exit mobile version