PHOTOS: बिहार में जब खेत में पलटी North East Express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें..

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में रेल हादसा हुआ है. रघुनाथपुर स्टेशन के पास आनंद विहार से कामख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी .हादसे में कुछ लोगों की जान भी गयी है. देखिए बिहार में रेल हादसे की वो तस्वीरें जो बयां कर रही है हादसे को..

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 12, 2023 1:34 PM
undefined
Photos: बिहार में जब खेत में पलटी north east express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें.. 9

Bihar Train Accident: बिहार के बक्सर में रेल हादसा हुआ है. बुधवार की रात को करीब पौने दस बजे जब आनंद विहार से कामख्या जाने वाली नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन (Raghunathpur Station) के पास पहुंची तो ट्रेन की कई बोगियां पटरी से उतर गयीं. बक्सर रेल हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हुई है. वहीं दर्जनों लोग जख्मी हैं जिनका इलाज अलग-अलग जगहों पर अस्पतालों में किया जा रहा है.

Photos: बिहार में जब खेत में पलटी north east express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें.. 10

Buxar Train Accident: बक्सर रेल हादसे की जो तस्वीरें सामने आ रही हैं वो रेल हादसे की दास्तां बता रही है. एसी थ्री टियर के कम से कम दो डिब्बे पलटे हुए दिख रहे हैं. ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर खेतों में चले गये. कई डिब्बे पलट गये हैं. बुधवार की रात को करीब पौने दस बजे रघुनाथपुर में रेल हादसा हुआ है.

Also Read: बिहार में ट्रेन हादसे की PHOTOS देखिए, 130 की रफ्तार से दौड़ रही North East Express की बोगियां जब पलट गयीं..
Photos: बिहार में जब खेत में पलटी north east express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें.. 11

North East Express Derail: 23 कोच वाली 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से रवाना हुई थी. इस ट्रेन को कामख्या जाना था. अचानक बक्सर से खुलने के बाद रघुनाथपुर स्टेशन के पास यह हादसा हुआ और कई बोगियां पटरी पर से उतर गयीं.

Photos: बिहार में जब खेत में पलटी north east express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें.. 12

Bihar Train Accident: बक्सर में हुए इस रेल हादसे में बचाव अभियान पूरा हो गया है और सभी डिब्बों की जांच की जा चुकी है. रेल मंत्री ने इसकी जानकारी साझा की है. वहीं जब ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हुई थी तो तेज आवाज आसपास के ग्रामीणों को सुनाई दी थी. सभी मौके पर पहुंचे थे और रेस्क्यू रात से ही शुरू कर दिया गया था.

Photos: बिहार में जब खेत में पलटी north east express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें.. 13

Bihar Train Accident: स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन स्टेशन के पास से गुजरी तो हमें तेज आवाज सुनाई दी. अचानक काफी धुंआ ऊपर उठने लगा. बिजली गुल हो चुकी थी. हमने देखा कि ट्रेन पटरी से उतर गई है और एसी कोच सबसे अधिक क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Photos: बिहार में जब खेत में पलटी north east express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें.. 14

Bihar Train Accident: बुधवार की रात से ही ग्रामीणों और प्रशासन की ओर से रेस्क्यू शुरू कर दिया गया. ट्रेन के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया. गुरुवार सुबह बचाव कार्य पूरा कर लिया गया.

Photos: बिहार में जब खेत में पलटी north east express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें.. 15

Bihar Train Accident: समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना के कारण बिजली के तार, खंभे और पटरियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

Photos: बिहार में जब खेत में पलटी north east express की बोगियां, देखिए बक्सर रेल हादसे की खास तस्वीरें.. 16

Bihar Train Accident: समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, रेलवे के वरीय अधिकारियों ने बताया कि पटरियों को साफ करने के लिए क्रेन और धातु काटने वाले उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Exit mobile version