22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के यात्रीगण ध्यान दें, दर्जनों ट्रेनें चल रही लेट,10 दिनों में 27 जोड़ी फ्लाइट हो चुकी हैं कैंसिल..

बिहार के रेल और विमान यात्रियों के लिए बड़ी जानकारी है. अगर आप ट्रेन और फ्लाइट से अगर आप यात्रा करने वाले हैं तो एकबार इसकी जानकारी जरूर ले लें कि कहीं ट्रेन और विमान लेट तो नहीं है. दरअसल, खराब मौसम की वजह से ट्रेन और विमानों का परिचालन बाधित है.

Bihar News: बिहार और यूपी में मौसम की मार ट्रेन और विमान सेवा पर दिख रही है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी एक्सप्रेस व दुरंतो समेत कई प्रमुख व अन्य ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. वहीं विमान यात्रियों की भी परेशानी बढ़ी हुई है. इन दिनों पटना एयरपोर्ट से कई विमानें लेट उड़ान भर रही हैं. दरभंगा एयरपोर्ट पर भी विमानों को उड़ान भरने में समस्या आ रही है और खराब मौसम व ऑपरेशनल वजहों से कई उड़ानों को कैंसिल भी किया जा रहा है.

यूपी में धुंध के कारण दिल्ली से बिहार देरी से आ रही ट्रेनें

खराब मौसम और धुंध के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई से पटना जंक्शन आने वाली करीब 10 ट्रेनें शुक्रवार को लेट आयीं. इसके अलावा दिल्ली से आने वाली दो ट्रेनें रद्द हो गयीं. रद्द होने वाली ट्रेनों में पुरानी दिल्ली से पटना आने वाली महानंदा और नयी दिल्ली से आने वाली मालदा टाउन रही. तेजस राजधानी सबसे लेट करीब 2 घंटे और मगध, विक्रमशिला, और हमसफर करीब एक घंटे से अधिक की देरी से आयी. इसके अलावा संपूर्ण क्रांति और ब्रह्मपुत्र करीब आधे घंटे, अहमदाबाद से आने वाली साप्ताहिक सुपर फास्ट करीब एक घंटे लेट आयी. पटना से खुलने वाली और मुंबई जाने वाली कर्मभूमि भी 40 मिनट लेट खुली.

छह फ्लाइटें रहीं रद्द, देर से उड़े 11 जोड़ी विमान

खराब मौसम, धुंध और ऑपरेशनल वजहों से पटना आने और यहां से वापस जाने वाली छह फ्लाइटें शुक्रवार को रद्द रहीं. दिल्ली से सुबह 10:10 बजे पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2769 रद्द होने वाली पहली फ्लाइट थी. दोपहर 11:30 बजे बेंगलुरू जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6इ255 भी रद्द कर दी गयी. इसके साथ साथ इंडिगो की हैदराबाद, देवघर, रांची, चेन्नई की एक-एक फ्लाइट भी रद्द रही.

Also Read: बिहार में बारिश से अब बढ़ेगी ठंड, भागलपुर में 8 डिग्री तक गिरा पारा, 6 शहरों की हवा दिल्ली से भी खराब..
10.38 बजे लैंड हुई पहली फ्लाइट

विजिबलिटी 1000 मीटर हो जाने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर सुबह 10.38 बजे ही विमानों की आवाजाही शुरू हो गयी. पहली फ्लाइट दिल्ली से विस्तारा की यूके 717 आयी. इसके बावजूद 11 जोड़ी विमानों का ऑपरेशन देर से हुआ. इसकी वजह से केवल पटना का मौसम ही नहीं बल्कि अन्य शहरों का भी रहा, जहां से विमान को पटना आना था. विमानों के रद्द होने और देर से आवाजाही की वजह से एयरपोर्ट के वेटिंग हॉल से लेकर टर्मिनल भवन तक यात्रियों की खासी तादाद थी.

पटना एयरपोर्ट पर 10 दिनों में रद्द रही कुल 27 जोड़ी फ्लाइटें

पटना एयरपोर्ट पर इन दिनों 28 जोड़ी शेडयूल्ड फ्लाइटें हैं. लेकिन बीते 10 दिनों से धुंध, खराब मौसम या अन्य ऑपरेशनल वजहों हर दिन कोई न कोई फ्लाइट रद्द रह रही है. अधिकतर दिन दो या तीन फ्लाइटें रद्द रही हैं. तीन और चार जनवरी को तो इनकी संख्या बढ़ कर चार और पांच जनवरी को छह तक पहुंच गयी है. बीते 10 दिनों में रद्द रही फ्लाइटों की कुल संख्या 27 जोड़ी रही है. इस तरह हर दिन औसतन 2.7 जोड़ी फ्लाइटें नहीं आयी गयी हैं. 28 शेडयूल फ्लाइटों की तुलना में देखें तो हर दिन औसतन 9.6 फीसदी विमान में नहीं उड़े हैं.

राजधानी सहित 03 जोड़ी ट्रेने बदले मार्ग से चलेंगी

पूर्वोत्तर रेलवे के रंगिया मंडल के चांगसारी और आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य किया जा रहा है. इस कारण उक्त रेलखंड से गुजरने वाली राजधानी सहित 03 जोड़ी ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. इस संबंध में हाजीपुर मुख्यालय मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 08, 09, 10, 12 एवं 13.01.2024 को नयी दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी 20504 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, दिनांक 07.01.2024 से 13.01.2024 तक नयी दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी 12424 नयी दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, दिनांक 11.01.2024 को रानी कमलापति से खुलने वाली गाड़ी सं. 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल न्यू बंगाईगांव जंक्शन गोवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलायी जाएगी.

राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों के रूट बदले

वहीं दिनांक 07, 09, 10, 11 एवं 13.01.2024 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, दिनांक 07.01.2024 से 13.01.2024 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 12423 डिब्रूगढ़ नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, दिनांक 07.01.2024 को अगरतला से खुलने वाली गाड़ी सं. 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल कामाख्या -गोवालपाड़ा टाउन-न्यू बंगाईगांव जं. के रास्ते चलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें