Bihar: भागलपुर होकर गुजरने वाली ये ट्रेनें फरवरी तक रहेंगी कैंसिल, कई ट्रेनों के फेरे भी घटे, जानें डिटेल

Bihar Train Cancellation News: कोहरे के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार की कई ट्रेनों को रद्द किया जाने लगा है. भागलपुर होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. अगले साल 2023 के शुरुआती तीन महिनों में कई ट्रेनों के फेरे भी घटाए गये. जानिये पूरी जानकारी...

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2022 10:05 AM

Bihar Train Cancellation News: बिहार समेत कई प्रदेशों में ठंड बढ़ गयी है. अहले सुबह कोहरे का भी कहर दिखने लगा है. जिसके बाद अब एहतियातन कई ट्रेनों को रद्द किया जाने लगा है. वहीं कई ट्रेनों के फेरे भी घटाए गये हैं. पूर्व रेलवे ने कोहरे को ध्यान में रख दो जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने के साथ ही दो ट्रेनों के ट्रिप में भी कमी की है. इससे जितना रेलवे को नुकसान हो रहा है, उससे कहीं ज्यादा लोग परेशान हैं.

ये ट्रेनें कर दी गयी है रद्द :

1. न्यू देहली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004)

2. मालदा टाउन-न्यू देहली एक्सप्रेस (14003) :

3. कामख्या-गया सप्ताहिक एक्सप्रेस(15620)

4. गया-कामख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस (15619)

इन ट्रेनों के ट्रिप में की गयी है कमी :

1. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ (प्रत्येक बुधवार)

2. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ (गुरुवार)

3. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस (प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार)

4. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार)

Also Read: बिहार से नेपाल सीधी ट्रेन सेवा: अब पूर्णिया होते हुए जा सकेंगे विराटनगर, जानें रूट व अन्य जानकारी…
गरीब रथ सप्ताह में एक दिन एवं विक्रमशिला दो नहीं चलेगी

गरीब रथ दोनों दिशाओं में सप्ताह में एक-एक दिन एवं विक्रमशिला एक्सप्रेस दो-दो दिन नहीं चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से चलने वाली गरीब रथ हर बुधवार व भागलपुर से हर गुरुवार को रद्द रहेगी. विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर में हर मंगलवार व गुरुवार एवं आनंद विहार टर्मिनल में हर बुधवार एवं शुक्रवार को रद्द रहेगी.

जानें, कौन सी ट्रेनें कब से कब तक रहेगी रद्द

1. न्यू देहली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004)

  • दिसंबर, 2022 :

– 01, 04, 08, 11, 15, 18, 22, 25 व 29 दिसंबर

  • जनवरी, 2023 :

– 01, 05, 08, 12, 15, 19, 22, 26 व 29 जनवरी

  • फरवरी, 2023 :

– 02, 05, 09, 12, 16, 19, 23 व 26 फरवरी

2. मालदा टाउन-न्यू देहली एक्सप्रेस (14003) :

  • दिसंबर, 2022 :

– 03, 06, 10, 13, 17, 20, 24, 27 व 31 दिसंबर

  • जनवरी, 2023 :

– 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 व 31 जनवरी

  • फरवरी, 2023 :

04, 07, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 फरवरी

3. कामख्या-गया सप्ताहिक एक्सप्रेस(15620)

  • दिसंबर, 2022 :

-05, 12, 19 व 26 दिसंबर

  • जनवरी, 2023 :

-02, 09, 16, 23 व 30 जनवरी

  • फरवरी, 2023 :

-06, 13, 20 व 27 फरवरी

4. गया-कामख्या सप्ताहिक एक्सप्रेस (15619)

  • दिसंबर, 2022 :

-06, 13, 20 व 27 दिसंबर

  • जनवरी, 2023 :

-03, 10, 17, 24 व 31 जनवरी

  • फरवरी, 2023 :

-07, 14, 21 व 28 फरवरी

5. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ (बुधवार)

  • दिसंबर, 2022 :

-07, 14, 21 व 28 दिसंबर

  • जनवरी, 2023 :

-04, 11, 28 व 25 जनवरी

  • फरवरी, 2023 :

-01, 08, 15 व 22 फरवरी

6. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ (गुरुवार)

  • दिसंबर, 2022 :

-08, 15, 22 व 29 दिसंबर

  • जनवरी, 2023 :

-05, 12, 19 व 26 जनवरी

  • फरवरी, 2023 :

– 02, 09, 16 व 23 फरवरी

7. भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस (मंगलवार व गुरुवार)

  • दिसंबर, 2022 :

– 01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27 व 29 दिसंबर

  • जनवरी, 2023 :

– 03, 05, 10, 12, 17, 19, 24, 26 व 31 जनवरी

  • फरवरी, 2023 :

– 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23 व 28 फरवरी

8. आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (बुधवार व शुक्रवार)

  • दिसंबर, 2022 :

– 02, 07, 09, 14, 16, 21, 23, 28 व 30 दिसंबर

  • जनवरी, 2023 :

– 04, 06, 11, 13, 18, 20, 25 व 27 जनवरी

  • फरवरी, 2023 :

– 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22 व 24 फरवरी

  • मार्च, 2023 :

    – 1 मार्च

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version