20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोहरे के कारण राजधानी समेत दर्जनों ट्रेनें चल रही लेट, रेल यात्री जान लें अपने रूट की जानकारी..

बिहार में कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेनें लेट चल रही हैं. पटना रूट की बात करें या कटिहार रूट की बात करें. हर तरफ रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी हुई है. उन्हें ट्रेन का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. सफर करने से पहले आप भी अपने रूट का हाल जान लें.

बिहार में कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेनें लेट चल रही हैं. उड़ानों पर भी ब्रेक लगा है. कई फ्लाइट रद्द कर दी जा रही हैं तो कई विमान घंटों लेट से उड़ान भर रही हैं. घने कोहरे की सबसे अधिक मार रेलवे पर पड़ रही है. राजधानी, दुरंतों, संपूर्णक्रांति समेत कई ट्रेनें गुरुवार को घंटों लेट पटना पहुंचीं. दिल्ली से पटना आने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस छह घंटे, संपूर्णक्रांति चार घंटे, विक्रमशिला सात घंटे 45 मिनट, महानंदा एक घंटे, हावड़ा हरिद्वार तीन घंटे, मगध पांच घंटे, इस्लामपुर हटिया एक घंटे 45 मिनट और श्रमजीवी एक्सप्रेस 30 मिनट देरी से पटना जंक्शन पहुंची.

दो दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों लेट

बीते 24 घंटे के अंदर दो दर्जन से अधिक ट्रेनें घंटों देरी से पहुंचीं, इसी तरह जंक्शन से खुलने वाली प्रमुख ट्रेनें भी तीन से पांच घंटे विलंब से रवाना हुईं. कड़ाके की ठंड में ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अधिकांश यात्री प्लेटफॉर्म पर ही रात गुजार रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि ठंड में रेलवे की ओर से कोई खास इंतजाम नहीं होने की वजह से परेशानियां और बढ़ गयी हैं.

कटिहार रूट पर राजधानी -सीमांचल पांच घंटे तक लेट

कटिहार रूट में भी ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक लगी है. घने कोहरे ने रेलवे की तमाम दावे को फेल करते हुए ट्रेन की लेट लतीफी परिचालन जारी है. घने कुहासे ने ट्रेनों की रफ्तार में मानो ब्रेक ही लगा दी है. गुरुवार को राजधानी तकरीबन तीन घंटे तथा सीमांचल तकरीबन पांच घंटे विलंब से कटिहार पहुंची. रेलवे और से लगाई गई एंटी फोग डिवाइस भी मानो नाकाम साबित हो रही है. रेलवे सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार नंबर 20503 डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटा 11 मिनट विलंब से कटिहार पहुंची.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में अगले 5 दिनों तक बारिश और ठंड की आयी जानकारी, 7 डिग्री तक लुढका पारा..
पैसेंजर ट्रेन से लेकर राजधानी एक्सप्रेस तक चल रही लेट

ट्रेन नंबर 12424 न्यू दिल्ली से डिब्रूगढ़ जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटा 21 मिनट, 12423 डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा 23 मिनट तथा 20502 आनंद विहार से अगरतला 5 घंटा 51 मिनट विलंब रही है. ट्रेन नंबर 12428 सीमांचल एक्सप्रेस आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली ट्रेन चार घंटा 45 मिनट, 125 06 आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन 5 घंटा 7 मिनट 1:54 84 दिल्ली से अलीपुर द्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 2 घंटा 5 मिनट 04654 अमृतसर से एनजीपी जाने वाले कर्मभूमि एक्सप्रेस 5 घंटा 22 मिनट विलंब रही. इसकी अतिरिक्त कई पैसेंजर ट्रेन भी आंशिक रूप से लेट लतीफ ही चली.

भागलपुर रूट की ट्रेनें भी लेट

भागलपुर रूट की ट्रेनें भी लेट चल रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोहरे के कारण उत्तर की ओर से आने वाली ट्रेनों के परिचालन पर लगातार असर पड़ रहा है. एक तरफ जहां कोहरे के कारण जमालपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन को महीने के अंत तक बंद कर दिया गया है. वहीं दिल्ली से जमालपुर की ओर आने वाली ट्रेन अनिश्चित विलंब से चल रही है. गुरुवार को जहां भागलपुर-आनंद विहार भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रही. वहीं 12368 डाउन आनंद विहार-भागलपुर विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस लगभग 8 घंटे अनिश्चित विलंब से जमालपुर पहुंची. इस ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 6:39 बजे है. लेकिन ट्रेन अपराह्न 14:04 बजे जमालपुर पहुंची.

जमालपुर पहुंचने वाली ट्रेनें भी लेट

वहीं बुधवार की संध्या 18:08 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 15657 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल भी लगभग 6 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर मध्य रात्रि 12:08 बजे पहुंची. जबकि बुधवार की संध्या 17:50 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 12350 डाउन नई दिल्ली-गोड्डा हमसफर एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे विलंब से चलकर मध्य रात्रि लगभग 12:28 बजे जमालपुर पहुंची थी. इसके अतिरिक्त 05404 डाउन गया-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन एक घंटे विलंब से जमालपुर पहुंची. 15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय प्रातः 8:30 बजे की जगह 10:23 बजे जमालपुर आई.

पैसेंजर और  एक्सप्रेस की रफ्तार थमी 

वहीं तिलरथ से जमालपुर आने वाली 03451 अप तिलरथ-जमालपुर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 8:50 बजे की जगह 10:10 बजे जमालपुर पहुंची. जिसके कारण जमालपुर से किऊल के लिए जाने वाली 03474 स्पेशल पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से लगभग 40 मिनट विलंब से गंतव्य के लिए रवाना हुई. वहीं पिछले एक माह से कैंसिल 13023/24 गया-हावड़ा-गया एक्सप्रेस और 13031/32 हावड़ा- जयनगर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन गुरुवार से आरंभ हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें