बिहार: कोहरे के कारण घंटों लेट चल रही ट्रेनें, दरभंगा की सभी उड़ानें रद्द! पटना की विमान सेवा भी चरमराई

बिहार में कोहरे की वजह से रेल और विमान सेवा चरमरा गयी है. राजधानी और दुरंतो समेत कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. वहीं दरभंगा एयरपोर्ट की सभी उड़ानें खराब मौसम की वजह से रद्द रहीं. पटना एयरपोर्ट से भी विमानें लेट उड़ान भरी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2024 11:59 AM

बिहार में कोहरे का चादर इन दिनों ढका दिखने लगा है. जिससे ट्रेन व विमान सेवा भी चरमरा गयी है. घने कोहरे ने सुपरफास्ट ट्रेनों को बैलगाड़ी-सी चाल चलने के लिए मजबूर कर दिया है. भीषण कोहरे के चलते रेलवे की कोई भी तरकीब काम नहीं आ रही है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. अधिक कोहरे के कारण मंगलवार सुबह पटना जंक्शन पहुंचने वाली दिल्ली-पटना राजधानी एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से आयी. हालांकि अप में यह ट्रेन आठ मिनट देरी से खुली. बिहार का मौसम खराब हुआ तो विमान सेवा भी चरमरा गयी है. कई फ्लाइट रद्द किए जा रहे हैं तो कई विमानें लेट उड़ान भर रहे हैं.

पटना रूट की ट्रेनें लेट

इसके अलावा संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस पांच घंटे 44 मिनट, अहमदाबाद पटना चार घंटे 50 मिनट, अनन्या एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, गरीब रथ, तीन घंटे, मगध एक्सप्रेस सात घंटे 10 मिनट, ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे 36 मिनट, कोटा पटना चार घंटे 58 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटे 23 मिनट, पंजाब मेल 30 मिनट, विभूति एक्सप्रेस 3 घंटे 40 मिनट, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 2 घंटे 4 मिनट, हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 6 घंटे, विक्रमशिला एक्सप्रेस 36 मिनट, पटना हटिया साढ़े 4 घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंचीं.

प्लेटफॉर्म पर ही गुजर रही यात्रियों की रात

ट्रेन के लेट आने की वजह से अप में पटना-हटिया चार घंटे की देरी से रांची के लिए रवाना हुई. कड़कड़ाती ठंड में ट्रेन लेट होने की वजह से अधिकांश यात्रियों की रात प्लेटफॉर्म पर ही गुजर रही है. खासकर सबसे अधिक परेशानी दूसरे जिलों से पटना आने वाले यात्रियों के साथ देखने को मिल रही है.

Also Read: Bihar Weather: पटना में ठंड का 8 डिग्री वाला टॉर्चर, जानिए बिहार का मौसम जनवरी में पूरे महीने कैसे चौंकाएगा..
रद्द रहीं दो जोड़ी फ्लाइटें, देर से उड़े 10 जोड़ी विमान

ऑपरेशनल वजहों से मंगलवार को पटना आने जाने वाली दो जोड़ी फ्लाइटें रद्द रहीं. इसके साथ ही देर से 10 जोड़ी विमान आये गये. इंडिगो की मुंबई से दोपहर 3:15 बजे आने वाली फ्लाइट 6इ2043 रद्द हाेने वाली पहली फ्लाइट रही. चूंकि यह फ्लाइट नहीं आयी, इसलिए पटना से मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द हो गयी. रात 8:45 बजे दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी रद्द कर दी गयी. हलांकि, दोनों जोड़ी रद्द फ्लाइटों के यात्रियों को पहले ही एसएमएस से इसकी सूचना दे दी गयी थी और उनके टिकट को भी दूसरे फ्लाइट में रीशिडयूल कर दिया गया था. लिहाजा उनको अधिक परेशानी नहीं हुई और उन्होंने हंगामा भी नहीं किया.

लेट से आयीं 10 जोड़ी फ्लाइटें

इसके साथ ही पटना आने जाने वाली 10 जोड़ी फ्लाइटें देर से आयीं व गयीं. इनमें दो फ्लाइटें एक घंटे से अधिक और चार फ्लाइटेें 30 से 52 मिनट तक की देरी से आयीं व गयीं. चार जोड़ी फ्लाइटें 30 मिनट से कम देरी से आयीं व गयीं.

दरभंगा एयरपोर्ट की सभी उड़ानें मंगलवार को रद्द

इधर, दरभंगा एयरपोर्ट की सभी उड़ाने मंगलवार को रद्द रहीं. खराब मौसम की वजह से मंगलवार को दरभंगा एयरपोर्ट के सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया. एयरपोर्ट पर घना कोहरा और लो विजिबिलिटी के कारण उड़ानाें को रद्द किये जाने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

मुजफ्फरपुर रूट की ट्रेनें 25 घंटे तक री-शेड्यूल

री-शेड्यूल और डायवर्ट होने से ट्रेनों का परिचालन मुजफ्फरपुर रूट पर ट्रेनाें का परिचालन बेपटरी हो गया है. गाड़ी संख्या- 02563 बरौनी से नयी दिल्ली जाने वाली क्लोन स्पेशल ट्रेन 25 घंटे री-शेड्यूल की गयी है. ऐसे में एक जनवरी को खुलने वाली गाड़ी दो जनवरी को शाम के पांच बजे छपरा में ही थी. इसी तरह दरभंगा से खुल कर दिल्ली जाने वाली स्पेशल ट्रेन पांच घंटे से अधिक री-शेड्यूल किया गया है. हाल में छपरा में एनआइ वर्क के कारण खास कर दिल्ली जाने वाली ट्रेनें डायवर्ट होने से कई घंटे लेट चल रही हैं.

भागलपुर में डेढ़ घंटे लेट से खुली गरीब रथ

भागलपुर आने वाली कई ट्रेनों के लेट होने का सिलसिला जारी है. हालांकि, पिछले कई दिनों के बाद विक्रमशिला एक्सप्रेस आज मात्र दस मिनट लेट पहुंची. वहीं भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली गरीब रथ अपने नियत समय दिन एक 1:55 से करीब डेढ़ घंटे देरी से खुली. टह ट्रेन 3:30 बजे खुली. वहीं अन्य कई ट्रेन भी लेट से चल रही है.

Next Article

Exit mobile version