बिहार: बक्सर में फिर बार बेपटरी हुई ट्रेन, डुमरांव में मालगाड़ी पटरी से उतरा, ट्रेनों का परिचालन बाधित

बिहार के बक्सर में लगातार तीसरी बार कोई ट्रेन पटरी से उतरी है. नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगियों को ले जा रहे ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया था. और अब डुमरांव स्टेशन पर एक पार्सल वैन पटरी से उतर गया जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 17, 2023 7:27 AM

Bihar Train News: बिहार में एकबार फिर से रेलगाड़ी बेपटरी हुई है. दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर डुमरांव स्टेशन पर सोमवार की रात को यह हादसा हुआ है जब लूप लाइन पर एक पार्सल वैन बेपटरी हो गया. इंजन के कुछ डिब्बे मेन लाइन पर आने की वजह से अब डुमरांव स्टेशन के डाॅउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. बता दें कि बीते 11 अक्टूबर को बक्सर जिले के रघुनाथपुर स्टेशन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे. कई बोगियां पलट गयीं थी और इस रेल हादसे में अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई जख्मी हैं. बक्सर रेल हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगियों को लूप लाइन पर ले जा रहे ट्रेन का इंजन शुक्रवार को बेपटरी हो गया था और अब बक्सर में ही डुमरांव स्टेशन पर पार्सल वैन बेपटरी हो गया है जिसे ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

डुमरांव में पार्सल वैन बेपटरी

दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर डुमरांव स्टेशन पर सोमवार की रात 9:40 बजे डाउन के लूप लाइन पर एक पार्सल वैन बेपटरी हो गया. पार्सल वैन जैसे ही प्लेटफॉर्म नम्बर दो पर आया कि इंजन के पिछले डिब्बे के चार पहिए पटरी से उतर गये. इसके कुछ डिब्बे मेन डाउन लाइन पर भी खड़े हैं. जिसके कारण डाॅउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया. रेलवे क्रॉसिंग के पास तक डिब्बे होने के कारण डुमरांव-बिक्रमगंज एनएच पर भी आवागमन बंद हो गया. रेल लाइन बाधित होने से सीमांचल एक्सप्रेस, पुणे दानापुर, और नार्थइस्ट प्रभावित हुई.

डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित

बता दें कि बुधवार की रात रघुनाथपुर स्टेशन के पास डाउन लाइन पर नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सोमवार को ही परिचालन शुरू हुआ था. इसके बाद पार्सल वैन के बेपटरी होने से एक बार फिर डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. घटना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मी मौके पर पहुंच गये और स्थिति का जायजा लिया. इससे पहले डाउन लाइन पर पर पैसेंजर ट्रेन के अलावा लगभग दर्जन भर सुपरफास्ट ट्रेनें गुजरीं. अप लाइन पर ट्रेनों का आवागमन पहले से ही नियमित हो गया था. जैसे- जैसे ट्रेनों के नियमित परिचालन की सूचना मिलती गयी, यात्रियों की भीड़ बढ़ती गयी. इससे टिकट काउंटर भी गुलजार हो गये हैं. रेल सूत्रों के मुताबिक रविवार को रघुनाथपुर स्टेशन के पास सात घंटे के मेगा ब्लाॅक की घोषणा की गयी थी.

(बक्सर से मनीष कुमार मिश्रा की रिपोर्ट)

Next Article

Exit mobile version