Bihar Train: आम्रपाली समेत दर्जनों ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, रेल सेवा पूरी तरह बहाल, यहां देखें लिस्ट
Bihar Train: सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में जारी गतिरोध व आंदोलन अब थम-सा गया है. स्थिति सामान्य हो चुकी है. हालांकि, अभी भी जिला पुलिस के अलावा रेल पुलिस और आरपीएफ हाई अलर्ट पर है.
मुजफ्फरपुर. उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकारी में ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की वजह से एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन रूट में बदलाव किया गया है. वहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें नियंत्रित कर चलायी जायेंगी. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी बीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि उत्तर रेलवे क्षेत्राधिकार में ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक की वजह से 24, 28, 29 जून, 02, 03, 04 जुलाई को कटिहार से खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस को खुर्जा-मेरठ सिटी-सहारनपुर-अंबाला कैंट के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं 25, 29, 30 जून, 03, 04, 05 जुलाई को दरभंगा से खुलने वाली 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस को बाराबंकी-लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद-नयी दिल्ली के रास्ते चलायी जायेगी.
दो जुलाई को बदले रूट से चलेगी बिहार संपर्कक्रांति
02 एवं 09 जुलाई को नयी दिल्ली से खुलने 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस गाजियाबाद-मुरादाबाद-लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलेगी. 02 जुलाई को नयी दिल्ली से खुलने वाली 12566 नयी दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को गाजियाबाद-मुरादाबाद -लखनऊ-बाराबंकी के रास्ते चलायी जायेगी. 01 जुलाई को जयनगर से खुलने वाली 12561 जयनगर-नयी दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को इटावा-भांडई-आगरा कैंट-पलवल-नयी दिल्ली के रास्ते चलेगी. 02 जुलाई को अमृतसर से खुलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस को अंबाला कैंट-सहारनपुर-मेरठ सिटी-खुर्जा जंक्शन के रास्ते चलेगी. इसके अलावा 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्सप्रेस और सहरसा से खुलने वाली 02563 सहरसा-नयी दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस नियंत्रित कर चलेगी. वहीं दरभंगा से खुलने वाली 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी नियंत्रित होकर चलेगी.
रेल सेवा पूरी तरह बहाल, सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू
सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में जारी गतिरोध व आंदोलन अब थम-सा गया है. स्थिति सामान्य हो चुकी है. हालांकि, अभी भी जिला पुलिस के अलावा रेल पुलिस और आरपीएफ हाई अलर्ट पर है. शुक्रवार से पूमरे ने सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है. इससे रेल यात्रियों को राहत मिली है. हालांकि, मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 05259 शुक्रवार को रद्द कर दी गयी. यात्री पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की अद्यतन स्थिति भी लगातार लेते रहे. ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से दिल्ली, पंजाब और हावड़ा-कोलकाता के अलावा जयपुर, सूरत और अहमदाबाद प्रवासी मजदूर लौटने लगे हैं. सभी ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है.
Also Read: बिहार के 23 जिलों में मिले कोरोना के 152 नये मरीज, पटना में पाये गये सर्वाधिक 85 नये संक्रमित
दोपहर में प्लेटफॉर्म पर रहा सन्नाटा
उत्तर भारत जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में नो रूम है. यात्री तत्काल टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं. छात्र आंदोलन के दौरान बड़े पैमाने पर ट्रेनें रद्द की गयी थीं. इस दौरान हजारों यात्रियों ने टिकट रद्द कराया था. जंक्शन से करीब 80 मेल-एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और राजधानी श्रेणी की ट्रेनें खुलती और गुजरती हैं. गर्मी और उमस की वजह से शुक्रवार की दोपहर जंक्शन पर सन्नाटा पसरा रहा. प्लेटफॉर्म एक, दो और तीन पर कुछ यात्री भी दिखे. लेकिन, प्लेटफॉर्म चार और पांच पर तो गिनने से भी दहाई में यात्री नहीं नजर आये. वहीं, प्लेटफॉर्म छह, सात और आठ पर मोतिहरी, सीतामढ़ी जाने वाले कुछ यात्री दिखे.
टिकट बिचौलियों की हो गयी चांदी
मिठनपुरा के रमेश कुमार सिंह ने बताया कि 19 जून को दिल्ली जाना था. लेकिन, ट्रेन के कैंसिल होने से उनके टिकट को रेलवे ने स्वत: कैंसिल कर दिया था. अब उन्हें टिकट नहीं मिल रहा है. दो दिन से तत्काल के लिए आ रहे हैं, लेकिन टिकट नहीं मिल पा रहा है. एक बिचौलिया ने एक टिकट पर एक हजार रुपये मांगा है. मुंबई का टिकट लेने आये पारू के परशुराम सिंह ने बताया कि सामान्य तरीके से तत्काल में भी टिकट नहीं मिल रहा है. ट्रेवल एजेंट से बात हुई है. मनमाफिक पैसे लेकर टिकट करा रहे हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.