Bihar Train News: श्रमजीवी, मगध सहित 346 ट्रेनें आज रहेंगी रद्द, विक्रमशिला समेत 9 ट्रेनें रात में चलेंगी
श्रमजीवी, मगध सहित 346 ट्रेनें आज रद्द रहेंगी. राजेंद्र नगर से खुलनेवाली राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के सोमवार को चलने को लेकर रेलवे अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. हालांकि संपूर्ण क्रांति से सफर करनेवाले यात्रियों को ट्रेन के रद्द होने का मैसेज भेजा गया है.
पटना. केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद को लेकर श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, पटना-कोटा सहित पूर्व मध्य रेलवे से चलनेवाली 346 ट्रेनें रद्द रहेंगी. इसमें दानापुर रेलमंडल से चलने वाली 107 ट्रेनें भी शामिल हैं. रद्द ट्रेनों में मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. वहीं, राजेंद्र नगर से खुलनेवाली राजधानी व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के सोमवार को चलने को लेकर रेलवे अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. हालांकि संपूर्ण क्रांति से सफर करनेवाले यात्रियों को ट्रेन के रद्द होने का मैसेज भेजा गया है.
पूर्व मध्य रेलवे से गुजरनेवाली नौ ट्रेनें रात में चलेंगी
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे से गुजरनेवाली नौ ट्रेनें रात में चलेंगी. इसमें विक्रमशिला एक्सप्रेस भी शामिल है. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर सोमवार को पूमरे से चलनेवाली ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को पूमरे से गुजरनेवाली नौ ट्रेनें चलायी गयी हैं. इसमें विक्रमशिला एक्सप्रेस, भागलपुर-सूरत, हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी, हावड़ा-जैसलमेर, हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो , हावड़ा-भोपाल, कुंभ एक्स्प्रेस, सियालदह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस शामिल है.
रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले जाएंगे जेल
आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा ने रविवार की सुबह गया रेलवे स्टेशन पर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान गया रेलवे स्टेशन से एक से सात नंबर प्लेटफाॅर्म, डेल्हा साइड, पूछताछ कार्यालय, रिजर्वेशन काउंटर सहित स्टेशन परिसर का भ्रमण किया गया. रेल यात्रियों से अपील की गयी कि नियम के अनुसार जंक्शन में प्रवेश करें और अपनी ट्रेनों का इंतजार करें. रेल संपत्तियों को नुकसान न करें. रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जायेगा.
हर जगह पर जवानों की तैनाती की गयी
आरपीएफ कमांडेंट ने बताया कि प्रवेश द्वार पर टिकट जांच करने के बाद ही रेल यात्री जंक्शन के प्लेटफाॅर्म तक प्रवेश कर सकेंगे. बिना टिकट वाले को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. कमांडेंट ने बताया कि हर जगह पर जवानों की तैनाती की गयी है. चुनिंदा अधिकारी व जवानों को तैनात करते हुए सख्त निर्देश दिया गया है कि रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले को तुरंत गिरफ्तार कर लें. यही नहीं छात्रों को समझाएं कि रेलवे संपत्ति का नुकसान न करें और ट्रेनों के परिचालन में किसी तरह की बाधा न डालें. आरपीएफ कमांडेंट ने लोगों को समझाते हुए सहयोग करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.