14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर-किऊल रूट पर चक्का जाम, खड़ी की गयी विक्रमशिला एक्सप्रेस व इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें

Bihar Train News: किऊल-जमालपुर रेलखंड के मसूदन रेलवे स्टेशन पर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और शुक्रवार सुबह 7 बजे चक्का जाम किया गया है. इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर चक्का जाम किया गया है.

Bihar Train News: रवि राज, पीरी बाजार: किऊल-जमालपुर रेलखंड के मसूदन रेलवे स्टेशन पर चक्का जाम किया गया जिसके कारण इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन शुक्रवार को बाधित है. कई ट्रेनों को खड़ा कर दिया गया है. ग्रामीण पटरी पर ही जमे रहे और विरोध प्रदर्शन किया.ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा चक्का जाम किया गया. 7:04 बजे से 9:28 बजे तक जाम रहा और फिर आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया गया.

मसूदन रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों का चक्का जाम

किऊल-जमालपुर रेलखंड के मसूदन रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों ने शुक्रवार को चक्का जाम किया और अपनी मांगो को पूरा करने के लिए नारेबाजी की. मसूदन रेलवे स्टेशन पर 13401/13402 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा ये चक्का जाम किया गया.

ट्रेनों का परिचालन बाधित

चक्का जाम की वजह से शुक्रवार को रेल यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी धरहरा खड़ी रही तथा आनंद विहार विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस कजरा स्टेशन पर खड़ी की गयी. सुबह 7 बजे चक्का जाम किया गया .जाम को लेकर आरपीएफ व जिला पुलिस स्टेशन पर मौजूद रहे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. फोन पर आश्वासन मिलने के बाद जाम हटाया गया.

Also Read: बिहार में आज SSC की परीक्षा, इधर रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम से एग्जाम छूट जाने की टेंशन में भटक रहे छात्र
भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव विवाद

बता दें कि इस चक्का जाम को लेकर मालदा मंडल के रेल प्रबंधन तथा स्थानीय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर सूचित कर दिया गया था. बताते चलें की कोरोना काल के समय से ही मसूदन रेलवे स्टेशन से भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हटा दिया गया था. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा पुनः ठहराव की मांग की गयी थी पर ठहराव नहीं मिल सका.

लोगों में काफी आक्रोश

याद दिलाते चलें कि महीनों पूर्व अभयपुर रेलवे स्टेशन पर हो रहे भवन निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे को मसूदन रेलवे स्टेशन पर भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की बात कही गयी. वहीं ठहराव नहीं होने के कारण लोगों में काफी आक्रोश है. 

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें