Bihar Train News: ट्रेनों की रफ्तार में तेजी लाने के मकसद से रेलवे की तरफ से कई तरह की कवायद हो रही है. इसी कड़ी में बिहार में समस्तीपुर मंडल के जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
-
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक
-
05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक
-
05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक
-
05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 28.03.2023 से 30.03.2023 तक
-
05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक
-
05262 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 30.03.2023 तक
-
05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू पैसेंजर स्पेशल: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक
-
05288 रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 28.03.2023 से 30.03.2023 तक
-
15215 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस: 28.03.2023 एवं 29.03.2023 को
-
15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस: 27.03.2023 से 29.03.2023 तक
-
पाटलिपुत्र से 27, 28 एवं 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15201 पाटलिपुत्र- नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जाएगा.
-
नरकटियागंज से 28, 29 एवं 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस नरकटियागंज के बदले मुजफ्फरपुर से पाटलिपुत्र के लिए प्रस्थान करेगी.
Also Read: मनीष कश्यप के लिए मोर्चा खोलने वाला नागेश गिरफ्तार, जानिए दोस्त ही कैसे बना था विरोधी, और अब…
-
नरकटियागंज से 24, 25 एवं 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15216 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
-
नरकटियागंज से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
-
मुजफ्फरपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल 180 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
-
मुजफ्फरपुर से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
-
रक्सौल से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
-
बरौनी से 23 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 120 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
-
मुजफ्फरपुर से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस 60 मिनट पुर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.
-
देहरादून से 25 मार्च को प्रस्थान करने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस हरिनगर और बापूधाम मोतिहारी के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.
-
पोरबंदर से 24 मार्च को प्रस्थान करने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस बेतिया और बापूधाम मोतिहारी के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी.