17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train: बिहार की 3 ट्रेनें आज कैंसिल रहेंगी, पटना की ये ट्रेनें छपरा ग्रामीण स्टेशन तक ही जाएंगी…

Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के बीच एलएचएस कार्य के कारण 5 ट्रेनों का परिचालन आज मंगलवार को प्रभावित रहेगा. तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन होगा.

Indian Railways News: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-गोल्डेनगंज के बीच समपार संख्या 39 व कठकुईया-पडरौना के मध्य समपार संख्या 62 व 63 पर एलएचएस का काम होना है. इसके लिए ब्लॉक के कारण तीन ट्रेनें रद्द रहेंगी. साथ ही ट्रेनों मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेट, नियंत्रण एवं पुनर्निर्धारण किया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

-05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर स्पेशल

-05241/05242 सोनपुर-पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर स्पेशल

– 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर स्पेशल

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– तीन मार्च को 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन तक

– तीन मार्च को 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन से

-तीन मार्च को 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण स्टेशन तक

– तीन मार्च को 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस छपरा स्टेशन से

ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

– दो मार्च को 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी.

– दो मार्च को 02564 नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल : गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते -तीन मार्च को 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी.

Also Read: Bihar Train Live Status: पटना से गुजरने वाली तीन ट्रेन कैंसिल, पांच घंटे तक ट्रेन लेट, देखें तुरंत देखें अपडेट
भागलपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेन में बुकिंग

भागलपुर के रास्ते चलने वाली ट्रेन नंबर-09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल के लिए टिकटों की बुकिंग रविवार से पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से शुरू हो गयी है. मेल व एक्सप्रेस किराये के अतिरिक्त विशेष शुल्क वसूल किया जायेगा. रियायती बुकिंग की अनुमति नहीं होगी. तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगा.

किराये की जानकारी

इस ट्रेन के लिए स्लीपर क्लास का किराया 945 रुपये, एसी-थ्री का 2405 एवं एसी-टू का 3390 रुपये रखा गया है. ट्रेन नंबर- 09012 मालदा टाउन-वलसाड होली स्पेशल पांच से 26 मार्च तक प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से सुबह 09.05 बजे खुलेगी. यह ट्रेन भागलपुर दोपहर 12.51 बजे पहुंचेगी.

ट्रेन का ठहराव

यहां दो मिनट ठहराव के बाद दोपहर 12.56 बजे खुलेगी और इसके तीसरे दिन रात दो बजे वलसाड पहुंचेगी. ट्रेन नंबर- 09011 वलसाड-मालदा टाउन होली स्पेशल दो से 23 मार्च तक हरेक गुरुवार को चलेगी. वलसाड से यह ट्रेन रात के 10.15 बजे खुलेगी और तीसरे दिन यानी, शनिवार सुबह 6.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी. यहां दो मिनट ठहराव के बाद विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए सुबह 9.30 बजे मालदा पहुंचेगी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें