बिहार की दर्जनों ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, इस रूट की ये 20 ट्रेनें रहेंगी कैंसिल, जानिए पूरी जानकारी..
बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह अहम जानकारी है. रेलवे ने कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है. दर्जनों ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी. एनआइ कार्य के चलते इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. हावड़ा रूट की 20 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.
Bihar Train News: बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह अहम जानकारी है. बिहार की कई ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है. जबकि कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला भी रेलवे ने किया है. एनआइ कार्य के चलते इन ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. वहीं पटना से हावड़ा के बीच यात्रा करनेवाले यात्रियों के लिए भी बड़ी जानकारी है. आसनसोल रेल मंडल की ओर से 11 फरवरी रविवार को मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.जिसे लेकर कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है जबकि इस रूट की 20 ट्रेनें रविवार के लिए रद्द कर दी गयी है.
दर्जनों ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव
डीडीयू-प्रयागराज रेलखंड पर स्थित जिवनाथपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है. इसे देखते हुए पाटलिपुत्र-एलटीटी एक्सप्रेस समेत दर्जनों ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. पूमरे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि नौ से 13 फरवरी तक पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पाटलिपुत्र से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी. इसी तरह 9 फरवरी को पटना-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन कानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते चलायी जायेगी, जबकि डीडीयू सूबेदारगंज मेमू पैसेंजर ट्रेन को नौ से 12 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है.
पटना से हावड़ा के बीच की 20 ट्रेनें रहेंगी रद्द
आसनसोल रेल मंडल की ओर से 11 फरवरी रविवार को मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. इसे लेकर पटना से हावड़ा के बीच यात्रा करनेवाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. पूर्व रेलवे के द्वारा जारी सूचना के अनुसार, रविवार को इस मार्ग पर 14 घंटे 35 मिनट का मेगा ब्लॉक होगा. पूर्व रेलवे ने इसे लेकर सूचना जारी कर दी है. इस कारण मेल एक्सप्रेस और लोकल ट्रेन को मिलाकर 20 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि बंदे भारत और पूर्वा सुपरफास्ट ट्रेन सहित चार अन्य ट्रेनों को सिंगल लाइन से चलाया जायेगा. इसके अलावा आरा टाटा एक्सप्रेस, पटना जसीडीह देवघर लोकल ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. अकालतख्त, पटना धनबाद इंटरसिटी, रक्सौल हैदराबाद, पटना पुरी व रक्सौल हावड़ा ट्रेन का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जायेगा.
Also Read: बिहार: पूर्णिया कोर्ट को मिली दो प्रमुख ट्रेनों की सौगात, सुपौल-मधेपुरा रूट पर चलेगी मेमू ट्रेन, जानिए शेड्यूल
पावर व ट्रैफिक ब्लॉक..
रेलवे की ओर से जसीडीह-सिमुलतला रेलमार्ग पर डाउन रेल लाइन में रविवार सुबह 5:45 बजे से शाम 7:20 बजे तक और अप लाइन में सुबह 7:45 से 3:15 बजे तक पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इलाहाबाद के निकट भी रेलवे ब्रिज पर काम होगा जबकि मधुपुर विद्यासागर स्टेशन के बीच डाउन रेल मार्ग पर सुबह 6:10 बजे से 7:20 बजे तक और अप मार्ग पर 7:30 बजे से शाम 5:15 तक ब्लॉक लिया है. यहां मदनकट्टा, जोड़ामो हॉट के बीच जयंत नदी पर रेलवे ब्रिज पर गार्डर चढ़ाने का काम किया जायेगा. इस दौरान अधिकारी और अभियंताओं की टीम पूरे सतर्कता के साथ स्थल पर मौजूद रहेंगे रेलवे की तरफ से इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली सुविधा के लिए खेद प्रकट किया है.
इन ट्रेनों का रूट चेंज किया जाएगा..
-
डाउन रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस किऊल जमालपुर के रास्ते चलेगी
-
डाउन रक्सौल हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस क्यूल जमालपुर के रास्ते चलेगी.
-
डाउन पटना पुरी एक्सप्रेस पटना धनबाद के रास्ते चलेगी.
-
अप-डाउन धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस पटना धनबाद के रास्ते चलेगी.
-
अप कोलकाता-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस धनबाद गया के रास्ते चलेगी.
इन ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया..
-
गाड़ी संख्या 18183 टाटा-आरा एक्सप्रेस की यात्रा आसनसोल में समाप्त की जायेगी और वापसी में इसकी यात्रा आसनसोल से ही शुरू की जायेगी.
-
गाड़ी संख्या 18184 आरा-टाटा एक्सप्रेस आरा व आसनसोल के बीच की सेवा रद्द रहेगी.
-
गाड़ी संख्या 13207 जसीडीह-पटना मेमू एक्सप्रेस की यात्रा झाझा से शुरू होगी.
-
गाड़ी संख्या 13208 पटना-जसीडीह मेमू एक्सप्रेस की यात्रा झाझा में समाप्त कर दी जायेगी.
-
गाड़ी संख्या 03273 देवघर-पटना मेमू पैसेंजर की यात्रा झाझा से शुरू की जायेगी.
-
गाड़ी संख्या 03274 पटना देवघर मेमू पैसेंजर को झाझा में समाप्त किया जायेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द..
-
अप-डाउन मोकामा-जसीडीह स्पेशल मेमू
-
अप-डाउन जसीडीह- झाझा पैसेंजर स्पेशल
-
अप-डाउन किऊल-जसीडीह पैसेंजर
-
अप देवघर-झाझा मेमू पैसेंजर स्पेशल
-
अप-डाउन आसनसोल-झाझा पैसेंजर
-
गाड़ी संख्या 03571 जसीडीह-मोकामा मेमू स्पेशल.
-
अप-डाउन पटना-हावड़ा स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस
-
अप-डाउन हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस
-
अप प्रथम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
-
अप-डाउन टाटा सुपर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
इन ट्रेनों को सिंगल लाइन से चलाया जायेगा
-
वंदे भारत
-
हावड़ा-नयी दिल्ली पूर्वा सुपर एक्सप्रेस
-
गुरुमुखी एक्सप्रेस
-
गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का बदलेगा मार्ग
ब्लॉक के दिन हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस किऊल जमालपुर होकर चलेगी. जबकि रक्सौल-हैदराबाद क्यूल-भागलपुर होकर चलेगी, पटना-धनबाद इंटरसिटी को पटना गया होकर चलायी जायेगी, पटना-पुरी एक्सप्रेस को पटना गया होकर व कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त ट्रेन धनबाद-गया ग्रैंड कोड लाइन होकर चलेगी.
ये ट्रेनें प्रयागराज-वाराणसी-डीडीयू के रास्ते चलेंगी
-
10 फरवरी : आनंद विहार-गया एक्सप्रेस
-
12 फरवरी : आनंद विहार-भुवनेश्वर एक्सप्रेस
-
11 फरवरी : नयी दिल्ली-गुवाहटी एक्सप्रेस
-
08 फरवरी : गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस
-
09 फरवरी : 12496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस
-
10 फरवरी : गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस
-
11 फरवरी : भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस