19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में आज SSC की परीक्षा, इधर रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम से एग्जाम छूट जाने की टेंशन में भटक रहे छात्र

भागलपुर-किऊल रेलखंड पर शुक्रवार को ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया गया. जिसकी वजह से कई ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर बाधित है. एसएससी की परीक्षा देने जा रहे छात्रों की टेंशन बढ़ गयी है और अब उन्हें एग्जाम छूटने की चिंता है.

सुनील कुमार, कजरा: भागलपुर-किऊल रेलखंड पर शुक्रवार को चक्का जाम करने से एसएससी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को बिहार कर्मचारी चयन आयोग की ओर से तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दूसरी पाली में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ट्रेन सेवा बाधित होने से परेशान हो रहे हैं. उन्हें परीक्षा छूटने की टेंशन है.

मसूदन स्टेशन पर चक्का जाम

शुक्रवार को किऊल- भागलपुर रेलखंड पर मसूदन स्टेशन पर चक्का जाम किया गया है. ग्रामीणों ने इंटरसिटी ट्रेन के ठहराव की मांग को लेकर चक्का जाम किया है. इस वजह से कई ट्रेनों का परिचालन बाधित है. सुबह 7 बजे किये चक्का जाम की वजह से इंटरसिटी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, जमालपुर किऊल पैसेंजर समेत कई ट्रेनों को बीच सफर में ही विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया है.

अभ्यर्थियों को एग्जाम छूटने की टेंशन

ट्रेन परिचालन बाधित होने से एसएससी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हें अब एग्जाम छूटने की टेंशन सता रही है. कजरा स्टेशन पर छात्रों का समूह परेशान दिखा. स्टेशन से ट्रेन नहीं मिलने के बाद अब वो ऑटो व प्राइवेट वाहन की तलाश में दौड़ते-भागते दिखे.

Also Read: Bihar: भागलपुर-किऊल रूट पर चक्का जाम, खड़ी की गयी विक्रमशिला एक्सप्रेस व इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें
ऑटो पकड़ने के लिए भटक रहे छात्र

खगड़िया के राहुल कुमार व धर्मवीर कुमार ने कहा कि वो कजरा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागलपुर जाने की तैयारी में थे. आज उनका एग्जाम दूसरी पाली में है. लेकिन ट्रेन सेवा बाधित होने की वजह से अब परीक्षा छूटने का डर सता रहा है. कई छात्र अलग-अलग जगहों से यहां ट्रेन पकड़ने आए लेकिन अब इंतजार के बदले वो ऑटो पकड़ने के लिए भटक रहे हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें