18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में ट्रेन हादसा, पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में लगी आग, 3 घंटे तक फंसे रहे यात्री

Bihar Train News: पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई. जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. यह घटना दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है.

Bihar Train News: गाड़ी संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की जनरल बोगी के निचले हिस्से में अचानक आग लग गई. जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया. यह घटना दानापुर-डीडीयू रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है. यह ट्रेन बक्सर के टुड़ीगंज स्टेशन से बुधवार की रात 1:02 बजे गुजर रही थी.

इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने जनरल बोगी के निचले हिस्से में आग की लपटें देखीं. जिसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. ट्रेन को अगले स्टेशन डुमरांव में 3 घंटे तक रोका गया. फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया फिर ट्रेन को रवाना किया गया.

आग बुझाने में पानी का नहीं किया गया इस्तेमाल

फायर ब्रिगेड ऑफिसर विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी. रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर आग बुझाने में पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया ताकि चक्का और कूलेंट जाम न हो. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग बुझाई. पहले बाहर से और फिर चक्के के अंदर जाकर आग पर काबू पाया गया.

हादसे के कारणों की हो रही जांच

घटना के दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया था. ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी, उसे काटकर अलग कर दिया गया. ट्रेन को तीन घंटे बाद बांद्रा के लिए रवाना कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, घटना के समय फायर ब्रिगेड और रेलवे स्टाफ की तत्परता से एक बड़ी दुर्घटना को टाला गया है.

Also Read: पटना जंक्शन से एडीजे के बॉडीगार्ड का सामान चोरी, कारबाइन और कारतूस उड़ा ले गए चोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें