मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर टला बड़ा रेल हादसा, सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, जानें मामला
Bihar Train News: कंट्रोल रूम से ट्रेन के लोकोपायलट को इसकी सूचना मिली. इसके बाद लोकोपायलट ने ट्रेन को आनन-फानन में रोक दिया.
बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के तुर्की रामदयालु के बीच बड़ा रेल हादसा टल गया. इस रेलखंड पर मधौल के समीप रेल पटरी करीब छह इंच तक चटक गई थी. चटकी हुई पटरी पर नजर निगरानी कर रहे ट्रैक मैन की पड़ी. इसके बाद इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रामदयालु, स्टेशन अधीक्षक, कंट्रोल रूम को दी. इस बीच 05253 मुजफ्फरपुर पाटलीपुत्रा मेमो पैसेंजर आ रही थी. कंट्रोल रूम से ट्रेन के लोकोपायलट को इसकी सूचना मिली. इसके बाद लोकोपायलट ने ट्रेन को आनन-फानन में रोक दिया.
ट्रैक मैन की सूझबूझ से टली बड़ी घटना
बता दें कि ट्रैक मैन की सूझबूझ से यह बड़ी घटना होते-होते बच गई. अचानक ट्रेन रोके जाने के कारण यात्रियों के बीच भय हो गया. इस दौरान ट्रेन करीब दो घंटे ट्रेन रुकी रही. गाड़ी को सुबह 8:25 से 10:30 बजे तक रोक कर रखा गया. सूचना मिलने पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने तत्काल मरम्मत टीम को बुलवाया और तीव्र गति से रेल पटरी को दुरुस्त करना शुरू कर दिया. इसके बाद मेमो पैसेंजर ट्रेन को धीरे-धीरे निकाला गया. रेलवे सूत्रों का कहना है कि दिन में तेज धूप के कारण रेल पटरी काफी गर्म हो जाती है और रात में जब वातावरण ठंडा होता है तो रेल पटरियां सिकुड़ती हैं, इसके कारण पटरियों में दरारें आ जाती हैं. इन्हीं कारणों से रेल पटरी चटकी है. वहीं एक अधिकारी का कहना है कि यह एक सामान्य बात है. रेल पटरी की मरम्मत कर उसे दुरुस्त कर दिया गया है.
भीषण गर्मी में यात्रियों की हुई परेशानी
जानकारी के अनुसार मधौल में पटरी चटक गयी थी. इसकी सूचना ट्रैक मैन ने रेलवे अधिकारियों को दी. जिसके बाद चालक ने ट्रेन को रोक दिया. अचानक ट्रेन रोकने से यात्रियों में भय का माहौल हो गया. बड़ी संख्या में यात्री उतरकर इसकी जानकारी ली. भीषण गर्मी में दो घंटे तक ट्रेन रुकने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.