Bihar Train News: तीन घंटे देर से पहुंची मिथिला एक्सप्रेस, दो घंटे विलंब रही सप्तक्रांति सुपरफास्ट

Bihar Train News: सुगौली व मझौलिया स्टेशन के बीच प्री-एनआई वर्क के कारण मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट पर ट्रेनों का परिचालन दूसरे दिन भी डिस्टर्ब रहा. जंक्शन के अनाउंसमेंट काउंटर से ट्रेनों के विलंब होने की सूचना दी जा रही है. फिर भी यात्री परेशान हो रहे है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2022 8:07 AM

मुजफ्फरपुर. रेललाइन के दोहरीकरण के बाद सुगौली और मझौलिया स्टेशन के बीच शुरू हुए प्री-एनआई वर्क का असर मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर दिखने लगा है. मंगलवार को लगातार दूसरे दिन मुजफ्फरपुर-मोतिहारी रूट की कई ट्रेनें लेट रहीं. इससे लंबी दूरी की यात्रा के लिए जंक्शन पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मुजफ्फरपुर से मोतिहारी जाने के साथ मोतिहारी से मुजफ्फरपुर की तरफ आने वाली लगभग सभी ट्रेनें एक से चार घंटे तक विलंब रही.

यात्रियों की बढ़ी परेशानी

आनंद विहार से मुजफ्फरपुर आने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस (12558) गभग दो घंटे विलंब से मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा रक्सौल से हावड़ा जाने वाली 13022 मिथिला एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक विलंब से चली. 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस लगभग दो घंटे, 05261 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर के अलावा 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर गाड़ी लगभग दो घंटे लेट चली. इससे इन ट्रेनों से यात्रा करने वाली यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

Also Read: Bihar News: बच्चों को नहीं लग रहा निमोनिया से बचाव का टीका, 15 दिनों से वैक्सीन खत्म
मोतिहारी रूट पर ट्रेनों का परिचालन डिस्टर्ब रहेगा

सबसे ज्यादा परेशानी तो मोतिहारी रूट से पैसेंजर ट्रेन पकड़ मुजफ्फरपुर पहुंच हाजीपुर रूट से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों पर सवार होने के लिए आने वाले यात्रियों को हुई. हालांकि, रेल अधिकारियों का कहना है कि प्री-एनआई व एनआई वर्क के कारण अगले एक सप्ताह तक मोतिहारी रूट पर ट्रेनों का परिचालन डिस्टर्ब रहेगा. जंक्शन के पूछताछ काउंटर से इसका अनाउंसमेंट कर यात्रियों को समय-समय पर बताया जा रहा है. ताकि, ट्रेन के विलंब से चलने की सही जानकारी से यात्री अवगत हो सकें.

Next Article

Exit mobile version