बिहार: बांका में इंटरसिटी का इंजन हुआ फेल, जानिए तेजस राजधानी एक्सप्रेस को अचानक रास्ते में क्यों रोकना पड़ा…
बिहार के बांका स्टेशन पर इंटरसिटी का इंजन फेल हो गया. वहीं नॉन स्टॉप तेजस राजधानी जानिए क्यों रास्ते में रुकी रही.
बांका स्टेशन पर 13241 अप बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन गुरूवार को फेल हो गया. जिसके कारण जहां ट्रेन जमालपुर लेट से पहुंची. वहीं कई अन्य ट्रेनों का परिचालन भी विलंब से हुआ. इधर, भागलपुर-किऊल रेलखंड पर दशरथपुर स्टेशन पर तेजस राजधानी एक्सप्रेस को करीब 10 मिनट तक रोकना पड़ गया. इस ट्रेन का स्टॉपेज पटना के बाद सीधे जमालपुर है.
जब इंटरसिटी का इंजन हो गया फेल..
बताया गया कि बांका-राजेंद्र नगर इंटरसिटी एक्सप्रेस का बांका स्टेशन से रवानगी के समय इलेक्ट्रिक लोको में तकनीकी खराबी आने के कारण इंजन फेल हो गया. जिसके कारण ट्रेन बांका से अपने निर्धारित समय सुबह 8:45 बजे की जगह पूर्वाह्न 10:18 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया. जिससे ट्रेन जमालपुर अपने निर्धारित समय अपराह्न 12:00 बजे से एक घंटा 20 मिनट विलंब से चलकर अपराह्न 1:20 बजे जमालपुर पहुंची.
दशरथपुर स्टेशन पर रुकी रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस
20502 डाउन आनंद विहार-अगरतला तेजस राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज पटना के बाद सीधे जमालपुर है. लेकिन जमालपुर में प्लेटफार्म की कमी के कारण गुरुवार को तेजस राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 10 मिनट तक दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर भी रुकी रही. बताया गया कि राजधानी एक्सप्रेस के आगे 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस चल रही थी. जो जमालपुर पहुंची थी. वहीं प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने के कारण तेजस राजधानी एक्सप्रेस को दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रोका गया था.
कई अन्य ट्रेनों का विलंब से हुआ परिचालन
गुरुवार को जमालपुर से गुजरने वाली कई अन्य ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. जिसमें रात्रि 12:59 बजे जमालपुर पहुंचने वाली 13484 डाउन भटिंडा-मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 2:15 बजे पहुंची. जबकि 03633 अप देवघर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय 21:20 बजे से लगभग 1 घंटा विलंब से चलकर 22:36 बजे जमालपुर आई. 15658 डाउन दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल और 13334 डाउन पटना- दुमका एक्सप्रेस भी एक घंटा लेट से पहुंची. इसके अतिरिक्त 22406 डाउन आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 9:20 बजे की जगह पूर्वाह्न 11:05 बजे जमालपुर आयी. 03488 डाउन क्यूल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन भी लगभग सवा घंटा लेट चलकर जमालपुर पहुंची.