Bihar Train News: नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस हादसे के बाद डीडीयू-पटना डाउन लाइन पर मेंटनेंस के कारण यह रुट बाधित है. दानापुर मंडल रेलवे ने रविवार को भी सात घंटे का मेगा ब्लॉक लिया. इस कारण ट्रेन नंबर 15125 बनारस पटना जनशताब्दी समेत सात ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 55 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तन कर पटना लाया गया.
Bihar Train News: रविवार को सिर्फ दिल्ली-पटना तेजस राजधानी एक्सप्रेस, बक्सर फतुहा मेमू समेत चार ट्रेनें डाउन लाइन से पटना पहुंचीं. हालांकि, अप लाइन पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो गया है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों की मानें तो मेंटेनेंस के कारण ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गयी है. ट्रेनें समय से रेलवे स्टेशनों पर नहीं पहुंच पा रही हैं.
Bihar Train News: बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन के पास अभी भी ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से सही नहीं हो सका है. पटरी मरम्मत का कार्य जारी है.आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर आनेवाली डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को करीब 10 घंटा देरी से भागलपुर पहुंची. यह ट्रेन रूट बदलकर आ रही थी. ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय सुबह करीब 8.15 बजे है, लेकिन यह ट्रेन शाम 5.51 बजे भागलपुर पहुंची.
Bihar Train News: रघुनाथपुर में नार्थ इस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सबसे अधिक परेशानी कामकाजी लोगों को हो रही है. बक्सर से पटना और आरा आने-जाने वाले कामकाजी लोगों की संख्या हजारों में हैं.
Bihar Train News: ट्रेनों का मार्ग बदलने व रद्द होने से यात्रियों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे में लोग निजी वाहनों या बसों से सफर कर रहे हैं. इधर लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की तबीयत भी बिगड़ने लगी है.
Bihar Train News: पटना जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. ट्रेनों की लेटलतीफी से वे भूख-प्यास से बेहाल हो जा रहे हैं. लेट आने वाली ट्रेनों में श्रमजीवी, मगध, सिकंदराबाद, पूर्वा, विक्रमशिला, मगध, संपूर्ण क्रांति, पुणे-दानापुर, कुर्ला-पटना, संघमित्रा एक्सप्रेस सहित तीन दर्जन ट्रेनें हैं. बुधवार की रात से ही ट्रेनों का परिचालन जैसे-तैसे हो रहा है. मालूम हो कि बुधवार की रात नार्थ ईस्ट के दुर्घटनाग्रस्त होनेसे अप और डाउन लाइन पर ट्रैक ध्वस्त हो गया था. डाउन लाइन को अब तक सही मायने में दुरुस्त नहीं हो पाया है.